Advertisement
सरपट दौड़ रहे फर्जी प्रेस लिखा वाहन
रजौली. रजौली में इन दिनों पत्रकारों की संख्या काफी बढ़ गयी है. इनमें कई फर्जी पत्रकार हैं. जो अपने-आप को नामी-गिरामी बैनर का पत्रकार बता कर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. इन फर्जी पत्रकारों के प्रेस लिखे वाहन सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं. इन वाहनों में दोपहिया से चारपहिया वाहन तक शामिल हैं. […]
रजौली. रजौली में इन दिनों पत्रकारों की संख्या काफी बढ़ गयी है. इनमें कई फर्जी पत्रकार हैं. जो अपने-आप को नामी-गिरामी बैनर का पत्रकार बता कर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. इन फर्जी पत्रकारों के प्रेस लिखे वाहन सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं. इन वाहनों में दोपहिया से चारपहिया वाहन तक शामिल हैं. इससे रजौली के पत्रकारों को काफी असुविधा हो रही है. इन फर्जी प्रेस की गाड़ियां अवैध काम में भी संलिप्त हैं. ये प्रेस का धौंस दिखा कर आसानी से समेकित जांच चौकी भी पार कर रहे हैं. चौकी के अधिकारी भी प्रेस लिखे वाहन को देख कर उसे नहीं रोकते हैं. इन फर्जी पत्रकारों के पास किसी भी प्रकार का परिचय पत्र भी नहीं है
यह गहन जांच का विषय है. एक दिन ऐसे ही एक पत्रकार ने एसडीओ को भी फोन कर जानकारी लेनी चाही, लेकिन एसडीओ ने फर्जी पत्रकार को बगैर मिले जानकारी देने से इनकार कर दिया. इस संबंध में एसडीओ शंभु शरण पांडेय ने बताया कि रजौली में पत्रकारों की संख्या काफी बढ़ गयी हैं. इनके परिचय पत्रों की शीघ्र ही जांच की जायेगी, ताकि इनकी असलियत का पता चल सके. उन्होंने कहा कि फर्जी प्रेस रिपोर्टर व उनके वाहनों की पहचान कर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement