Advertisement
गुरु को मिला है गोविंद का दर्जा : डीइओ
शिक्षक दिवस पर शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को किया सम्मानित नवादा नगर : गुरु को ब्रह्मा, विष्णु, महेश से तुलना किया गया है. शिक्षक समाज के निर्माता है. अपने कर्तव्यों का सतत पालन करते हुए इसकी गरिमा बनाये रखें. उक्त बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद ने जिले के शिक्षकों के सम्मान समारोह में कहीं. […]
शिक्षक दिवस पर शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को किया सम्मानित
नवादा नगर : गुरु को ब्रह्मा, विष्णु, महेश से तुलना किया गया है. शिक्षक समाज के निर्माता है. अपने कर्तव्यों का सतत पालन करते हुए इसकी गरिमा बनाये रखें. उक्त बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद ने जिले के शिक्षकों के सम्मान समारोह में कहीं.
गांधी इंटर विद्यालय में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह की शुरुआत दीप जला कर व प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधा कृष्णन के तसवीर पर माल्यार्पण कर किया गया. गांधी इंटर स्कूल के प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन ने स्वागत भाषण में कहा कि स्कूल परिसर में शिक्षा विभाग द्वारा हो रहे इस कार्यक्रम करने का हमें सौभाग्य मिला है. राजकीय कन्या इंटर विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में विषय प्रवेश करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष अयोध्या पासवान ने कहा कि शिक्षा की महत्ता शिक्षक को बनाये रखना है.
उन्होंने जिला शिक्षा विभाग के इस कार्यक्रम के महत्व के बारे में बतलाया. कार्यक्रम में डीइओ गोरख प्रसाद ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सुखद क्षण है, इसमें शिक्षा के लिए समर्पित शिक्षकों को सम्मान दिया जा रहा है. गुरु को समय के पाबंदी रखते हुए पूरे नियमानुसार काम को बेहतर ढंग से करने की सलाह दी. कार्यक्रम में श्रवण कुमार बरनवाल ने गुरु वंदना प्रस्तुत किया. मंच का संचालन रविशंकर ने किया. कार्यक्रम के दूसरे चरण में चुने गये शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक से गांधी इंटर स्कूल के प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन, इंटर स्कूल तारगीर के विनीता प्रिया, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय हिसुआ के राजेश कुमार, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के आदित्य कुमार, राजकीय उच्च विद्यालय ओहारी के नागेंद्र उपाध्याय तथा कन्या इंटर विद्यालय के प्राचार्या सत्यभामा कुमारी को इसके अलावे प्राथमिक व मध्य से आदर्श प्राथमिक विद्यालय कुंजैला रोह से अविनाश कुमार निराला, राजकीय कृत मध्य विद्यालय महानंदपुर से नाग भूषण, राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय कोयरी बिगहा के प्रफुल्ल कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर के मनोज कुमार झा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहरगांव के संजय कुमार सुमन, प्राथमिक विद्यालय रोह हिंदी बालक के रामकृष्ण मेहता को सम्मानित किया गया.
कई लोग रहे उपस्थित : शिक्षकों के सम्मान समारोह में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कई लोग मौजूद रहे.
माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष परशुराम सिंह, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान महासचिव बीके सिंह, वरीय उपाध्यक्ष अयोध्या पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार, शिवकुमार प्रसाद, प्राचार्य अनिल कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार, मुरली मनोहर, संजय कुमार भारती सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे.
वहीं टीचर्स डे को लेकर स्कूली बच्चों में सुबह से ही उत्साह दिखा. शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी व निजी स्कूल सहित कॉलेजों में शिक्षक दिवस को लेकर बच्चों ने विशेष तैयारी की थी. इस मौके पर शिक्षण संस्थानों में बच्चों ने केक काटा व अपने शिक्षकों को गिफ्ट देकर उनका सम्मान किया. कई निजी स्कूलों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये अपने शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान दिखाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement