21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित

नवादा सदर : देशभर के विभिन्न श्रमिक संगठनों के आह्वान पर शुक्रवार को जिले में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को छोड़ कर सभी बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर रहे. हड़ताल के कारण विभिन्न बैंकों, डाकघरों, एलआइसी सहित अनेक कार्यालयों में ताले लटके रहे. मांगों के समर्थन में पंजाब नेशनल बैंक, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक […]

नवादा सदर : देशभर के विभिन्न श्रमिक संगठनों के आह्वान पर शुक्रवार को जिले में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को छोड़ कर सभी बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर रहे. हड़ताल के कारण विभिन्न बैंकों, डाकघरों, एलआइसी सहित अनेक कार्यालयों में ताले लटके रहे. मांगों के समर्थन में पंजाब नेशनल बैंक, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक सहित अन्य बैंकों के कर्मचारी शाखा कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन करते देखे गये. हड़ताल के कारण जिले भर में लगभग 25 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित होने की संभावना जतायी गयी है. बैंकों में हड़ताल के कारण लोगों को पैसे निकालने में काफी परेशानी हुई.
कई लोगों ने तो पैसे निकालने के लिए एटीएम का सहारा लिया. एटीएम पर भी सुबह से ही पैसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. मध्य बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि सेंट्रल ट्रेड यूनियन को यूनाइटेड फोरम ऑफ आरआरबी यूनियन द्वारा समर्थन देकर हड़ताल को सफल बनाया गया. मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय सहित जिले की सभी 57 शाखाओं में कामकाज ठप रहा. भारतीय अर्थव्यवस्था पर एफडीआइ का कुप्रभाव ना पड़े, इसके लिए पूरे देश के सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मी जोरदार विरोध करते हुए हड़ताल पर रहे. हड़ताल को सफल बनाने में एसपी सिंह के साथ ही नीशू अग्रवाल, सुशील कुमार, सुमन कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, रणधीर कुमार, सुरेंद्र कुमार व गोपाल कृष्ण झा ने भी संबोधित किया. प्रधान डाकघर, बुंदेलखंड डाकघर व कचहरी डाकघर में भी हड़ताल के कारण ताले लटके रहे. सभी कर्मचारी हड़ताल के कारण कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते देखे गये. अंबिका चौधरी, उमेश प्रसाद सिंह, संजय निराला, राजेश्वर कुमार, कपिलदेव प्रसाद सहित अन्य कर्मचारी हड़ताल को सफल बनाने में लगे रहे.
हिसुआ >> स्वास्थ्यकर्मी व सेविकाएं भी रहीं हड़ताल पर
अखिल भारतीय व राजकीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को पूरे देश में आम हड़ताल के समर्थन में हिसुआ पीएचसी के कर्मचारी हड़ताल पर रहे. स्वास्थ्यकर्मी सुबोध कुमार, गुलाब प्रसाद सिंह, देवेंद्र कुमार, विकास कुमार, राजकिशोर प्रसाद, एएनएम सुधा कुमारी, विमला कुमारी, उषा कुमारी, रतनी देवी, अंजली कुमारी आदि हड़ताल में शामिल थीं. इधर, हिसुआ के आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भी केंद्र बंद कर हड़ताल किया. बैंक आदि भी बंद रहे. कुल मिला कर हड़ताल का असर क्षेत्र में देखा गया.
अकबरपुर >> व्यापारियों को हुई परेशानी : सेंट्रल ट्रेड यूनियन के तत्वावधान में प्रखंड में सभी बैकों व डाकघर के सरकारी कर्मचारियों के हड़ताल से क्षेत्र के लोगों का कामकाज काफी प्रभावित हुआ. खासकर,व्यापारियों को काफी परेशानी हुई. रोज मर्रें के काम पर भी बंद का असर दिखा.
कौआकोल >>सेविकाओं ने दिया धरना : अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर उनके समर्थन में शुक्रवार को कौआकोल में सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिका व पीएनबी बैंक की सभी शाखा के कर्मचारी हड़ताल पर रहे.
इस अवसर सेविकाओं ने बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. धरने को संबोधित करते हुए संघ की अध्यक्ष उषा कुमारी ने मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट की चर्चा करते हुए कहा कि देशी को विदेशी पूंजी के हवाले करने, देश की संप्रभुता को विनाश करने व मजदूरों की अधिकारों पर कुठाराघात पहुंचाने वाले इस हथियार के रूप में यह प्रोजेक्ट सामने आया है. बढ़ती महंगाई के बावजूद सरकार मजदूरों के न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि नहीं कर रही है. मौके पर संघ की सचिव सीमा कुमारी, रंजू कुमारी, रीना सिंह, माला सिन्हा, नंदनी, इंदु कुमारी, बेबी कुमारी, उषा देवी ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें