21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रिन ट्रिन ..और बहाल हुई बीएसएनएल की सेवा

बारिश से कई इलाकों में बीएसएनएल की सेवा हो गयी थी बाधित नवादा कार्यालय : कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जिले के कई इलाकों में बीएसएनएल की दूर संचार सेवा बाधित हो गयी थी. साथ ही नेटवर्क की समस्या के कारण कॉल ड्राप की समस्या से लोगों को रू-ब-रू होना पड़ […]

बारिश से कई इलाकों में बीएसएनएल की सेवा हो गयी थी बाधित
नवादा कार्यालय : कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जिले के कई इलाकों में बीएसएनएल की दूर संचार सेवा बाधित हो गयी थी. साथ ही नेटवर्क की समस्या के कारण कॉल ड्राप की समस्या से लोगों को रू-ब-रू होना पड़ रहा था. इंटरनेट सेवा भी पूरी तरह चरमरा गयी थी. बारिश समाप्त होते ही मंगलवार को बीएसएनएल कर्मचारी युद्ध स्तर पर काम करने को निकल पड़े.
शहर के गोला रोड चौराहे, हरिश्चंद्र स्टेडियम रोड आदि जगहों पर कर्मचारियों ने दिनभर की कड़ी मशक्कत के बाद दूरसंचार सेवा बहाल करने में सफलता पायी. हरिश्चंद्र स्टेडियम के उत्तरी मार्ग पर पानी की पाइप लाइन बिछाये जाने को लेकर खुदाई में बीएसएनएल की तार कट गयी थी, इससे सेवा प्रभावित हुई थी. कर्मचारी राजकिशोर सिंह, राजाराम प्रसाद, महेंद्र प्रसाद आदि ने तार की मरम्मत की. शाम होते ही टेलीफोन की घंटी बजी ट्रिन, ट्रिन..और बीएसएनएल की सेवा फिर से बहाल हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें