नवादा : ग्रामीण आवास पर्यवेक्षकों की काउंसेलिंग मंगलवार को गांधी इंटर विद्यालय में हुई. एसडीओ दीपक कौशिक ने बताया कि काउंसेलिंग में 80 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. इनको दो भागों में बांट कर काउंसेलिंग की गयी. उन्होंने बताया कि डीआरडीए द्वारा तीन पदों के लिए काउंसेलिंग की जा रही है. इसमें लेखा सहायक, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक व इंदिरा आवास सहायक शामिल हैं.
जिले में सभी प्रखंडों के 14 पदों के लिए लेखा सहायक, 20 पदों के लिए ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक व 187 पदों के लिए इंदिरा आवास सहायक पदों के लिए काउंसेलिंग किया जा रहा है. 27 जनवरी से एक फरवरी तक यह काम पूरा करना है. पहले दिन दिन 27 जनवरी को 40 आवेदकों में 23 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. 29 जनवरी से एक फरवरी तक इंदिरा आवास सहायक का काउंसेलिंग किया जाना है. मौके पर लेखा पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार व कौआकोल उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक जर्नादन प्रसाद आदि मौजूद थे.