नवादा सदर : बिल्कुल ग्रामीण परिवेश में दिखने वाला शहर का वार्ड नंबर छह विकास के बाद तसवीर बदल गयी है. बिल्कुल शांत व घनी आबादी वाला वार्ड नंबर छह में वार्ड पार्षद बदलने के बाद इसकी थोड़ी तसवीर बदल गयी है. सूर्यमंदिर रोड से कृष्ण मेमोरियल कॉलेज तक जाने वाली मुख्य मार्ग का पीसीसी ढलाई ने इसके विकास में भागीदारी बन गया है. नारदीगंज रोड गढ़ पर से सीधे कृष्ण मेमोरियल कॉलेज तक जाने वाली मुख्य पथ व नयी पथ को छोड़ दिया जाये तो इस वार्ड की अधिकतर गलियों में रिक्शा ही पहुंच जाये, वह भी काफी है.
कहने को वार्ड पार्षद ने पूरे वार्ड में विकास का कार्य किया है,लेकिन कई ऐसी गलियां हैं जो विकास के लिए इंतजार कर रहा है. खुरी नदी से सटे इस वार्ड को स्लम एरिया के नाम पर भी काफी राशि उपलब्ध करायी गयी हैं. लगभग 50 लाख रुपये स्लम एरिया के नाम पर इस वार्ड को मिले, तब जाकर इसकी तसवीर बदली है. बरसात के दिनों में वार्ड छह का निचला इलाका कीचड़मय रहता था. लोगों को शाम में अपने घर तक पहुंचने में परेशानी होती थी. नालियों का निकास नहीं होने पर जल जमाव की समस्या अभी भी कई इलाकों में बरकरार है.