Advertisement
दिये जा रहे नये कनेक्शन, पर समय से नहीं लगता मीटर !
बिजली के लिए टोका फंसाने को विवश हैं लोग भभुआ (शहर) : शहर में नये- नये मकान बन रहे हैं. लोग मकान बनने के साथ ही बिजली का कनेक्शन ले लेते है. विभाग द्वार कनेक्शन तो दे दिया जाता है, लेकिन समय से मीटर उपलब्ध नहीं कराये जाते. इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना […]
बिजली के लिए टोका फंसाने को विवश हैं लोग
भभुआ (शहर) : शहर में नये- नये मकान बन रहे हैं. लोग मकान बनने के साथ ही बिजली का कनेक्शन ले लेते है. विभाग द्वार कनेक्शन तो दे दिया जाता है, लेकिन समय से मीटर उपलब्ध नहीं कराये जाते. इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लोग आसपास गुजर रहे तार में टोका फंसाकर बिजली जलाने को मजबूर हैं. बिजली विभाग के आंकड़े के मुताबिक शहर में नौ हजार 500 कनेक्शनधारी है. शहर में 110 ट्रांसफार्मर लगे है. एसडीओ आशीष झा ने बताया कि शहर में सभी उपभोक्ताओं को मीटर उपलब्ध करा दिया गया है.
हालांकि विभाग द्वारा यह नहीं बताया गया कि पूरे शहर में कितने मीटर लगाये गये हैं. इधर,उपभोक्ता आये दिन मीटर के लिए दौड़ लगाते दिख रहे हैं. विभाग द्वारा कहा जा रहा है कि नया कनेक्शन लेने पर 30 दिनों के अंदर मीटर लगा दिया जाता है, जबकि बिजली विभाग पहुंचे बहुत से उपभोक्ता चार से छह महीने कनेक्शन लेने के बावजूद मीटर नहीं लगने की शिकायत करते देखे गये. विभाग द्वारा दावे तो किये जा रहे हैं.
लेकिन, उन दावों को मूर्त रूप देने के लिए जो अधिकारी तैनात किये गये हैं, उनके द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है. विभाग में हजारों की तादाद में प्रतिदिन लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं, जिसमें अधिकतर बिल और मीटर से संबंधित होते हैं. उन्हें सिर्फ यह कह कर वापस भेज दिया जाता है कि सप्ताह 10 दिन में मीटर लगा दिया जायेगा. विभाग नये कनेक्शन के आंकड़े व ट्रांसफॉर्मर की संख्या सहित शहर के सभी उपभोक्ताओं की संख्या तो बता देता है, पर शहर में कितने घरों में मीटर लगाये गये हैं यह विभाग के अधिकारियों द्वारा नहीं बताया जाता.
10 घंटे बिजली रही गुल
डीएम आवास के पास एक पेड़ के तेज आंधी व बारिश में गिर जाने से पास से गुजर रहा बिजली का तार टूट गया. इससे फीडर नंबर दो की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. इससे शहर का अष्टभुजी चौक मुहल्ला व पटेल चौक मुहल्ला सहित पुलिस लाइन के आसपास का इलाका अंधेरे में डूबा रहा. पेड़ हटाने को लेकर बिजली विभाग और वन विभाग के बीच कुछ घंटे तक द्वंद फंसा रहा. बाद में वन विभाग ने पेड़ काट कर हटाया और शाम तीन बजे तक बिजली व्यवस्था बहाल की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement