जिला पर्षद की पहली बैठक में विकास संबंधी मुद्दों पर चर्चा
नवादा सदर : सोमवार को जिला पर्षद सदस्यों की पहली बैठक जिला पर्षद सभागार में हुई. जिला पर्षद अध्यक्ष पुष्पा देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बुधौल बस पड़ाव की बंदोबस्ती का मामला छाया रहा. सदस्यों ने लगातार बंदोबस्ती रद्द होने पर रेट कम करने का सुझाव दिया.
विधायक अनिल सिंह ने भी विकास कार्यों में सहयोग करने की बात करते हुए अधिकारियों से अगली बैठक में पूर्ण दस्तावेज के साथ उपस्थित होने की बात कही. बैठक में रोह पूर्वी जिला पार्षद रीना देवी ने रोह बाजार में शौचालय नहीं होने का मुद्दा उठाया. कहा की अांबेडकर चौक के पास पीसीसी नहीं होने से लोगों को परेशानी होती है.
कौआकोल जिला पार्षद अजीत यादव ने प्रखंड में बिजली का मुद्दा उठाया. हिसुआ जिला पार्षद रंजीत कुमार चुन्नू ने हिसुआ में हुए ऑपरेशन के संबंध में जानकारी प्राप्त करना चाहा, लेकिन स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी इसे उपलब्ध नहीं करा पाये. बैठक में बिजली विभाग प्रोजेक्ट से किसी के भाग नहीं लेने पर आपत्ति जतायी गयी. बैठक में सदस्यों द्वारा पूछे गये कई सवालों पर जवाब नहीं मिलने पर आपत्ति जतायी गयी.
बैठक में उपाध्यक्ष गीता देवी ने विकास के मुद्दे को सामने रखी और कहा कि पिछले के शेष राशि व योजनाओं को शीघ्र पूरा किया जाये. बैठक में विधायक अनिल सिंह, विधायक पूर्णिमा यादव, विधान पार्षद सलमान रागिब, पूर्व अध्यक्ष धर्मशीला देवी, अशोक यादव, रेखा देवी, साबो देवी, पिंकी देवी, पिंकी भारती, बीरेंद्र सिंह, अंजनी कुमार, प्रेमा चौधरी, नारायण मोहन स्वामी, रजौली प्रमुख सरोज देवी, नवादा प्रमुख वीणा देवी, नरदिगंज प्रमुख गुड्डी देवी, नरहट प्रमुख किरण देवी, कौआकोल प्रमुख रीना रॉय के साथ ही जिला पर्षद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एसएम कैसर सुलतान व सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
नवादा सदर. जिला पर्षद की पहली बैठक में पहली बार जीत कर आये सदस्यों के चेहरे पर खुशी देखी गयी. सदस्यों में बैठक के दौरान अपने अपने क्षेत्रों की समस्या को उठाने को उत्सुकता भी देखी गयी. पहली बार चुन कर आयी और अध्यक्ष पद पर विराजमान हुई पुष्पा देवी के चेहरे पर भी खुशी की झलक देखी गयी. कुछ महिला सदस्य व प्रखंड प्रमुख सदन की कार्रवाई देखने में ही अपना सारा समय गवां दिया. अध्यक्ष भी कुछ बोल नहीं पा रही थी. पहली बार चुन कर आने वालों में अशोक यादव भी सदन की कार्रवाई को बारीकी से सुनते नजर आये. राजनीति में पहली बार आने वाली महिलाओं सदन की बैठक कुछ अलग लग रहा था.
वहीं पूर्व अध्यक्ष धर्मशीला देवी को प्रोटोकॉल के तहत विधायक व अध्यक्ष के सामान वाले श्रेणी में बैठाया गया था. पहली बार जीत कर काशीचक से आनेवाली सुनैना देवी भी सदन की कार्रवाई को देखती रही. शायद इन महिलाओं ने पहली बैठक में राजनीति की पढ़ाई देख ली और अगली बैठक में पूरी तैयारी के साथ आएं. सिरदला से जीत कर आयी पिंकी भारती के लिए जिला पर्षद नया नहीं है, क्यू कि सिरदला प्रखंड प्रमुख रखने के दौरान वे बैठक में भाग ले चुकी हैं.