नवादा कार्यालय : किऊल-गया रेलखंड पर गया जमालपुर फास्ट पैसेंजर मंगलवार को घंटों विलंब से चली. इससे देवघर में बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक करने को आतुर भक्तों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. किऊल-गया रेलखंड में श्रावणी मेले को लेकर एक भी स्पेशल ट्रेन नहीं चलायी गयी है.
इससे बाबा भोला के भक्त नियमित ट्रेनों के भरोसे ही सुल्तानगंज पहुंच रहे हैं. 53615-16 जमालपुर- गया फास्ट पैसेंजर ट्रेन को ही सुल्तानगंज तक बढ़ाया गया हैं. इसके अलावा गया-हावड़ा एक्सप्रेस नियमित रूप से तथा गया-कामाख्या साप्ताहिक मंगलवार को सुल्तानगंज पहुंचती है. इस रेलखंड से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ पर जल चढ़ाने जाते हैं.
हजारीबाग से आये कांवरिया आशुतोष कुमार, मिश्री साव आदि ने बताया कि ट्रेनों के लेट चलने से दिक्कत होती है, इससे भीड़ भी काफी बढ़ जाती है. नियमित ट्रेनों के परिचालन होने से यात्रियों को काफी सुविधा होती है. स्टेशन पर रहे कांवरियों ने रेल प्रशासन से नियमित रूप से ट्रेन चलाने की मांग की हैं.