अनदेखी. उद्घाटन की बाट जोह रहा मोहननगर प्राथमिक स्कूल
Advertisement
बच्चे एक किलोमीटर दूर स्कूल जाने को विवश
अनदेखी. उद्घाटन की बाट जोह रहा मोहननगर प्राथमिक स्कूल मोहननगर में प्राथमिक विद्यालय का भवन बन कर है तैयार नरहट : प्रखंड में कई नवसृजित प्राथमिक विद्यालय को अपना भवन नहीं है़ इस कारण समीप के विद्यालय से टैग कर चलाया जा रहा है़ इसी प्रक्रिया के तहत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मोहन नगर को एक […]
मोहननगर में प्राथमिक विद्यालय का भवन बन कर है तैयार
नरहट : प्रखंड में कई नवसृजित प्राथमिक विद्यालय को अपना भवन नहीं है़ इस कारण समीप के विद्यालय से टैग कर चलाया जा रहा है़ इसी प्रक्रिया के तहत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मोहन नगर को एक किलो मीटर दूर बरबट्टा गांव स्थित विद्यालय से टैग कर दिया गया है, जहां वर्षों से स्कूल चल रहा है़ अब इधर लगभग एक वर्ष से मोहन नगर महादलित टोले का अपना स्कूल भवन बन कर तैयार हो गया़ लेकिन, विभागीय उदासीनता के कारण भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने के बावजूद भी विद्यालय को मोहन नगर में शिफ्ट नहीं किया गया है़ इससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी है़
70 घर वाले इस महादलित टोले के ग्रामीण वीरेंद्र राजवंशी, अरुण राजवंशी, छोटे लाल राजवंशी, पिंटू राजवंशी,बाढ़ो राजवंशी, बाबूलाल राजवंशी व पंच रामावतार राजवंशी ने बताया कि मोहननगर महादलित टोला है़ यहां के स्कूल को दूसरे जगह एक किलो मीटर दूर बरबट्टा गावं में टैग करने के कारण छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है़ दूरी के चलते कई बच्चे स्कूल जाने से वंचित रह जा रहे हैं.
स्कूल भवन तैयार होने के बाद भी इसमें शिफ्ट नहीं करने को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है़ भवन निर्माण समेत सभी कार्य पूरे हो जाने के बाद भी स्कूल का उद्घाटन नहीं किया जा रहा है़ ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल को टैग रहने के कारण शिक्षकों को आराम है़ कब आये और कब गये इसका कोई हिसाब लेने वाला नहीं है़ गौरतलब है कि भवन विहीन नवसृजित स्कूलों को टैग करने की स्थिति तब उत्पन्न हुई जब कई जगहों पर मध्याह्न भोजन खाने पर स्कूल के बच्चे गंभीर रूप से बीमार पड़ने लगे थे़ कई बच्चे को जान गवानी पड़ी थी़ इसी को मद्देनजर सरकार ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से भवनहीन विद्यालय को समीप के स्कूल से टैग कर स्कूल का संचालन करने का आदेश निर्गत किया था़
तब से अब तक भवनहीन विद्यालय समीप के विद्यालय से टैग हो कर चलाया जा रहा है़ बीआरसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल विजयनगर, राहूल नगर, चंदेलबाग, चांदनीचौक, मायापुर, मोहन नगर समेत नौ भवनहीन विद्यालय समीप के स्कूल में टैग कर चलाया जा रहा है़ प्रभारी बीइओ अशोक कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया की हमें यहां का अतिरिक्त प्रभार मिला है़ इस संबंध में को-आॅर्डीनेटर से बात कर बतायेंगे़ किस कारण से भवन तैयार होने के बाद भी अभी इस भवन में पढाई शुरू नहीं की गयी है़ जल्द ही इस पर जानकारी लेकर इस भवन में पढ़ाई शुरू करवाने का प्रयास करूंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement