18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो कमरों में पढ़ते हैं 347 स्टूडेंट्स हाल श्यामदेव उत्क्रमित मध्य विद्यालय का

धमौल : शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. बावजूद धमौल थाना क्षेत्र के श्यामदेव गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मात्र दो कमरे ही है. यहां एक से आठवीं वर्ग तक की पढ़ाई होती है. इस स्कूल में शिक्षकों की संख्या छह है. अब प्रश्न […]

धमौल : शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. बावजूद धमौल थाना क्षेत्र के श्यामदेव गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मात्र दो कमरे ही है. यहां एक से आठवीं वर्ग तक की पढ़ाई होती है. इस स्कूल में शिक्षकों की संख्या छह है. अब प्रश्न उठता है कि मात्र दो कमरे में ही छह शिक्षक किस प्रकार बच्चों को पढ़ाई करा पाते हैं. तीन ओर नदियों से घिरा श्यामदेव गांव में उच्च शिक्षा की बात करना बेइमानी है. निम्न शिक्षा का स्तर भी योग्य नहीं है. ऐसी स्थिति में बच्चों का भविष्य अधर में पड़ा है.

शिक्षकों की मानें तो समुचित संसाधन व भवन के अभाव में बच्चों का पठन-पाठन बाधित हो रहा है. ग्रामीणों मिथिलेश यादव, अजय यादव, वीरेंद्र यादव, प्रभु यादव ने बताया कि संसाधन के अभाव के बारे में कई बार वरीय पदाधिकारी को लिखा गया है. पदाधिकारी न तो यहां आते हैं और न ही विद्यालय की कमी पूर्ण कर पाते हैं. पदाधिकारी श्यामदेव विद्यालय आने से कतराते हैं, बताते चलें कि उक्त विद्यालय में प्रथम से लेकर अष्टम वर्ग तक कुल 347 छात्र व छात्राओं का नामांकन किया गया है. साथ ही गांव में शिक्षा की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण विद्यार्थी विद्यालय में पढ़ने तो आते हैं परंतु उन्हें निराश होकर वापस लौट जाना पड़ता है. विद्यालय का पोषाहार भी खुले में बनता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें