19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तलाश में बख्तियारपुर से रजौली तक हुई छानबीन

पुलिस के साथ उसके पिता भी खाक छानते रहे नवादा (सदर) : हिमाचल प्रदेश से बरौनी गढ़हरा के लिए रेलवे का माल लेकर निकला ट्रक ड्राइवर के लापता होने के बाद उसके परिजनों की चिंता बढ़ गयी है. 36 वर्षीय ट्रक ड्राइवर मोहम्मद युनूस अली की तलाश में गुरुवार को उसके 65 वर्षीय पिता अरशद […]

पुलिस के साथ उसके पिता भी खाक छानते रहे

नवादा (सदर) : हिमाचल प्रदेश से बरौनी गढ़हरा के लिए रेलवे का माल लेकर निकला ट्रक ड्राइवर के लापता होने के बाद उसके परिजनों की चिंता बढ़ गयी है. 36 वर्षीय ट्रक ड्राइवर मोहम्मद युनूस अली की तलाश में गुरुवार को उसके 65 वर्षीय पिता अरशद अहमद पुलिस के साथ खाक छानते नजर आये.

दो दिनों बाद भी ड्राइवर का कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों की बेचैनी बढ़ गयी है. इस मामले में अरशद अहमद द्वारा दर्ज करायी गयी एफआइआर के बाद पुलिस भी हरकत में आकर जिले के दिवौर घाटी से लेकर बख्तियारपुर तक रास्ते को खंगाल व पूछताछ कर जांच की. सभी थानों से संपर्क कर लापता ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

ट्रक बरौनी के बजाय कैसे पहुंचा नवादा : पुलिस के समक्ष अब ये प्रश्न उभर कर सामने आ रहा है कि आखिर ट्रक बरौनी गढ़हरा के बजाय नवादा कैसे पहुंच गया. किस परिस्थितियों में ड्राइवर को अगवा किया गया. पुलिस सभी मामलों पर जांच कर रही है. कांड के अनुसंधानकर्ता रवि कुमार पासवान ने बताया की लापता ड्राइवर के मोबाइल का सिम व सभी कागजात ट्रक से ही पाया गया है, जबकि बिना सीम का मोबाइल व ड्राइवर भी लापता है. इन दिनों जितने पाये गये अज्ञात शव भी मोहम्मद युनूस अली के नही हैं.

ट्रक मालिक भी पहुंचे नवादा : ट्रक के मालिक अपने ड्राइवर के लापता होने के बाद गुरुवार को नवादा पहुंच खोजबीन की. ट्रक मालिक हितेश फंडा ने बताया कि युनूस कई बार ट्रक लेकर गढ़हरा आ चुका है. ट्रक पर रेलवे का सामान लदा था, जिससे लूट की संभावना भी नहीं बनती है.

पटना लोकेशन तक होती रही परिजनों से बात : लापता ट्रक ड्राइवर का संपर्क 10 जुलाई तक पटना में रहने के दौरान परिजनों से होता रहा.11 जुलाई से ट्रक का लोकेशन नवादा बताने लगा. जबकि पुलिस को 18 जुलाई को अकौना के पास ट्रक लावारिस हालात में मिला. फिर आठ दिनों तक ट्रक को कहां रखा गया.

पहले भी होती थी इस तरह की वारदात : एनएच-31 पर दिवौर से बख्तियारपुर तक दो दशक पूर्व भी इस तरह की वारदात होती रहती थी. ट्रक लूटने वाले गिरोह ड्राइवर-खलासी की हत्या कर ट्रक को गायब कर देते थे. अब ट्रक से कोई भी सामान गायब नहीं है और ड्राइवर ही लापता है ,तो पुलिस के समक्ष मुश्किल तेज हो गयी हैं. उस दौरान ऐसे गिरोह काफी सक्रिय हुआ करते थे.

सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने गुरुवार को ट्रक ड्राइवर के लापता होने व ट्रक के नवादा में बरामद होने के मामले की पड़ताल की और थानाध्यक्ष संजय कुमार को इस मामले में कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें