हाइकोर्ट के आदेश पर एक वर्ष पहले पुराना बस स्टैंड निवासी किरण शर्मा की भूमि को कराया गया था मुक्त
Advertisement
दोबारा जमीन पर कब्जा करने की शिकायत
हाइकोर्ट के आदेश पर एक वर्ष पहले पुराना बस स्टैंड निवासी किरण शर्मा की भूमि को कराया गया था मुक्त रजौली : नगर के पुराना बस स्टैंड निवासी छोटेलाल मिस्त्री की पत्नी किरण शर्मा की भूमि पर पिछले कई सालों से कुछ लोग कब्जा जमाया हुए हैं. उक्त भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए […]
रजौली : नगर के पुराना बस स्टैंड निवासी छोटेलाल मिस्त्री की पत्नी किरण शर्मा की भूमि पर पिछले कई सालों से कुछ लोग कब्जा जमाया हुए हैं. उक्त भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए किरण शर्मा ने माननीय उच्च न्यायालय में वाद दायर कर गुहार लगायी थी. इसके बाद माननीय उच्च न्यायालय ने नवादा के आलाधिकारियों को अविलंब किरण शर्मा की भूमि से अवैध कब्जा हटाने का निर्देश मिला था. तब आनन-फानन में रजौली के एसडीओ व सीओ ने मिलकर 10 जुलाई 2015 को उक्त भूमि पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त कराने की पहल की थी.
पर, चंद दिनों के बाद ही नरेश चौधरी व सुरेश चौधरी ने जमीन पर पुन: झोपड़ी बना दिया. इसकी शिकायत किरण शर्मा ने रजौली सीओ व एसडीओ से की है, पर इस ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है. किरण ने दोबारा उच्च न्यायालय में आवेदन देकर डीएम, एसडीएम व सीओ को पार्टी बना दिया है. साथ ही,
माननीय न्यायालय से उक्त जमीन से दारू व ताड़ी की दुकानें हटाते हुए अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है. इस संबंध में सीओ अशोक कुमार ने बताया कि हमने उक्त भूमि से अतिक्रमण हटा कर थाना को सौंप दिया था. अब भू-स्वामी द्वारा मुझे फिर से अतिक्रमण कर लिए जाने की सूचना मिली है. हम वहां से अतिक्रमण हटाने के लिए थानाध्यक्ष को लिख रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement