Advertisement
गुरुचक में सब्जी मंडी का भवन बना गोशाला
अकबरपुर : प्रखंड के गुरुचक गांव में सम विकास योजना के तहत एक लाख 40 हजार रुपये की लागत से सब्जी मंडी बन कर तैयार हुआ था. लेकिन, रखरखाव के अभाव में यह मंडी गोशाला बन कर रह गया है. इसमें कुल लोग पशु बांध रहे हैं. गांव के सब्जी उत्पादक किसानों का मानना है […]
अकबरपुर : प्रखंड के गुरुचक गांव में सम विकास योजना के तहत एक लाख 40 हजार रुपये की लागत से सब्जी मंडी बन कर तैयार हुआ था. लेकिन, रखरखाव के अभाव में यह मंडी गोशाला बन कर रह गया है.
इसमें कुल लोग पशु बांध रहे हैं. गांव के सब्जी उत्पादक किसानों का मानना है कि इसका निर्माण किसानों को सब्जी की बिक्री के लिए बनाया गया था. ताकि किसानों को सब्जी का उचित दाम मिल सके. परंतु, रखरखाव सही नहीं होने के कारण उक्त सब्जी मंडी गोशाला का रूप धारण कर लिया है. कई लोगों ने बताया कि सब्जी मंडी ठीक रहता तो हमलोग को सब्जी औने-पौने दाम पर नहीं बिकता. आलो मियां ने कहा कि सब्जी उपजाने से मंडी में बेचने तक की मजदूरी भी प्राप्त नहीं हो पाता है. उपजाये सब्जी का लाभ हमलोगों को नहीं मिल रहा है. यदि भवन का सही रखरखाव किया जाता तो इसका लाभ सब्जी विक्रेताओं को जरूर मिलता.कैलाश महतो ने बताया कि सब्जी मंडी का अभाव का काफी मलाल है. यदि मंडी अच्छा बना रहता तो पहले की अपेक्षा अधिक मुनाफा होता. मनोज महतो ने बताया कि सुबह से दोपहर तक सब्जी तोड़ने व लग जाता है.
उसके बाद सब्जी बेचने के लिए जाता हूं. अगर सब्जी मंडी का रखरखाव ठीक रहता तो सब्जी वहीं पर रखे जाते और इसका लाभ जरूर मिलता. बबलू ने बताया कि सब्जी मंडी के अभाव में कम कीमत मिलता है. यदि मंडी रहता तो कीमत जरूर बाजार भाव के अनुसार मिलता. औने-पौने दाम में सब्जी नहीं बेच कर जाना पड़ता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement