23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के भय से काम पर नहीं आ रहे मजदूर

तिलैया-कोडरमा रेलखंड पर काम बंद होने का मामला पुलिस के सुरक्षा प्रदान कराने के आश्वासन के बाद भी भयभीत हैं मजदूर खरौंध में हो रहा रेलवे स्टेशन का निर्माण सोमवार को लेवी के लिए नक्सलियों ने कराया था काम बंद सिरदला : थाना क्षेत्र खरौंध में चल रहे तिलैया-कोडरमा रेलखंड के खरौंधडीह रेलवे स्टेशन का […]

तिलैया-कोडरमा रेलखंड पर काम बंद होने का मामला

पुलिस के सुरक्षा प्रदान कराने के आश्वासन के बाद भी भयभीत हैं मजदूर
खरौंध में हो रहा रेलवे स्टेशन का निर्माण सोमवार को लेवी के लिए नक्सलियों ने कराया था काम बंद
सिरदला : थाना क्षेत्र खरौंध में चल रहे तिलैया-कोडरमा रेलखंड के खरौंधडीह रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य माओवादियों के लेवी मांगने के कारण बंद हो गया है. प्रशासन की पहल के बावजूद मजदूर माओवादियों के दहशत के कारण काम पर वापस नहीं आ रहे हैं. गौरतलब है कि सोमवार को बाइक से माओवादी के पूर्वी जोनल कमेटी के बादल जी के आदेश पर चिट्ठी दी गयी थी. इसमें रेलवे का कार्य को अविलंब बंद करने का आदेश मिला था.
आदेश का अवमानना करने पर कार्रवाई का धमकी भरा पत्र दिया गया था. निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे मुंशी प्रवीण कुमार ने बताया की दो अपाचे बाइक से आदमी आये. एक बाइक से उतर कर तीन व्यक्ति आये और अपने आप को माओवादी बताया. काम कर रहे दो लेबर को अगवा कर स्टेट हाइवे-70 पर लेते गये. वहां मोबाइल जब्त कर ठेकेदार को मिलने की बात कह लगभग दो घंटे बाद मजदूरों को मुक्त कर दिया. माओवादी के डर से पुलिस को सूचना देने में देरी की गयी. सूचना मिलते ही पुलिस एसएसबी के जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. दोनों मजदूरों से पूछताछ की गयी तथा माओवादी के पत्र को जब्त कर लिया. मंगलवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मजदूरों के बयान रिकॉडिंग करायी. पूछताछ के बाद रेलवे निर्माण में लगे मुंशी व मजदूरों को बिना भय के काम करने की नसीहत दी. साथ ही कहा कि पुलिस हर तरह से उन्हें सुरक्षा प्रदान करेगी. लेकिन भय के कारण मजदूर काम करने नहीं आ रहे हैं. इससे निर्माण कार्य ठप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें