Advertisement
134 में 62 नलकूप बंद खेती में अड़ंगा
नवादा (सदर) : जिले की सिंचाई व्यवस्था भगवान भरोसे ही रह गयी है. भगवान इंद्र की कृपा दृष्टि नहीं होने पर पटवन की समस्या किसानों के लिए महत्वपूर्ण समस्या बन जायेगी, जिस तरह से कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग की ओर से लक्ष्य तैयार किया गया है वह सफल नहीं हो सकता है. क्योंकि जिले […]
नवादा (सदर) : जिले की सिंचाई व्यवस्था भगवान भरोसे ही रह गयी है. भगवान इंद्र की कृपा दृष्टि नहीं होने पर पटवन की समस्या किसानों के लिए महत्वपूर्ण समस्या बन जायेगी, जिस तरह से कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग की ओर से लक्ष्य तैयार किया गया है वह सफल नहीं हो सकता है.
क्योंकि जिले के 134 नलकूपों में से 62 नलकूप बंद पड़े हैं व 38 नलकूपों को विभाग ने अनुपयोगी घोषित कर बंद कर दिया है. नाबार्ड की ओर से तीन फेजों में संचालित 59 नलकूपों में से मात्र 18 नलकूप ही काम कर रहे हैं. नाबार्ड की ओर संचालित पांच नलकूप विद्युत दोष के कारण बंद पड़े हैं. विभागीय लापरवाही के कारण भी 65 नलकूप विभाग की शोभा बढ़ा रहे हैं. जिले में कहने को तो नलकूप विभाग पूरी तरह काम कर रहा है. लेकिन, विभाग की ओर से बंद पड़े नलकूप को चालू करने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. नवादा सदर प्रखंड के सात नलकूप विभाग और बिजली की कमी से बंद पड़े हैं.
सदर प्रखंड के भरोसा, चमरडीहा, ननौरा, अतौआ, सादिकपुर, अषाढ़ी , केंदुआ में विभागीय लापरवाही से बंद पड़े हैं. इसी तरह वारिसलीगंज के वेगराजपुर, बहेरा-वेलवा, दोसुत, अब्दालपुर, दोसुत-4, माफी , कुटरी, श्रीरचक, बाली, ठेरा, बौरी, साम्बे, सरकट्टी, दोसुत-2 में भी नलकूप वर्षों से बंद पड़े हैं. काशीचक प्रखंड बिरनामा, बेलड़, उपरांवा, चंडीनावां, खखरी, भट्ठा, खैरा, बोझमा, सुभानपुर-2, डेढ़गांव-एक और दो, पार्वती, विरनामा-2 खखरी-2 सुभानपुर-1 के साथ ही पकरीवराबां के वाजितपुर दिऔरा, ऐरुरी एक और दो, पिंडपरवा, कचना, मेघीपुर दतरौल एक और दो, बुधौली एक , थालपोस एक, असमां में स्थित राजकीय नलकूप विभागीय लापरवाही तथा बिजली की कमी से बंद पड़े हैं.
विभाग की ओर से बंद पड़े नलकूपों को चालू करने की दिशा में कार्रवाई की गयी. लेकिन, सफलता हाथ नहीं लगी. विभागीय अधिकारी का कहना है कि बंद पड़े नलकूपों को चालू करने की दिशा में जब प्रयास किया जाता है तो चोरों द्वारा बिजली तार काट लिया जाता है. विभाग की लापरवाही के कारण जिले के किसानों को सिंचाई के लिए एक बार फिर से नलकूप विभाग पर उम्मीद छोड़ना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement