।। विशाल कुमार ।।
संशोधित मतदाता सूची का प्रकाशन
नयी सूची के आधार पर होगा लोकसभा चुनाव
जिले में 14 लाख 80 हजार 218 मतदाता
नवादा : मतदाता सूची 2014 का प्रकाशन शनिवार को हुआ. मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद जिले में एक लाख 12 हजार सात सौ नये वोटरों को शामिल किया गया है. पुनरीक्षण में युवा एवं महिला मतदाताओं का नाम प्राथमिकता के साथ शामिल किया गया है.
नये मतदाता सूची के अनुसार महिला-पुरुष अनुपात में काफी बदलाव आया है. सूची में एक हजार पुरुषों पर 892 महिला मतदाताओं की औसत संख्या हो गयी है. जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 80 हजार 218 हो गयी है, जिसमें सात लाख 82 हजार 415 पुरुष तथा छह लाख 97 हजार 762 महिला मतदाता शामिल है. अंतिम मतदाता सूची को सीइओ बिहार डॉट निक पर देखा जा सकता है.
प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार, सभी विधान सभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. एक हजार पुरुष मतादाताओं के अनुपात में महिला वोटर रजाैली विधान सभा में 901, हिसुआ में 902, नवादा में 895, गोविंदपुर में 878 व वारिसलीगंज में 881 है. जो राष्ट्रीय मानक के अनुसार काफी बेहतर है.
जुड़ेंगे नये मतदाता
18 वर्ष से ऊपर के स्त्री-पुरुष जिनका नाम मतदाता सूची में छूट गया है. उन्हें अब भी नाम जुड़वाने का मौका है. निर्वाचक पदाधिकारी के पास दो सेटों में प्रपत्र छह भर कर नया नाम जोड़ने के लिए आवेदन, नाम हटाने के लिए सात व संशोधन करने के लिए प्रपत्र आठ जमा किया जा सकता है.
मिलेगा वोटर कार्ड
जितने मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया गया है उन सबकों लोक सभा चुनाव के पहले इपिक उपलब्ध करा दिया जायेगा. शत प्रतिशत वोटर कार्ड बनाने का कार्य शुरू हो गया है.
इपिक का होगा वितरण
नये मतदाताओं के बीच इपिक वितरण कर मतदाता दिवस की शुरुआत किया जायेगा. उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्र ने कहा कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस गांधी इंटर स्कूल में मनाया जायेगा. इस दिन मतदाताओं को उनके वोट का महत्व बताया जायेगा.