रहुई (नलंदा) : प्रखंड के ई -किसान भवन में शनिवार को कृषि विभाग द्वारा खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं जैसे श्रीविधि से धान की रोपाई, शंकर धान-बीज वितरण, जिरोटिलेज से धान प्रत्यक्षण,पैडी ट्रांसप्लांटर से धान की यांत्रिक रोपाई की जानकारी दी गयी.
शंकर मक्का की उन्नत खेती. मौसम के बदलते परिवेश में धान की सीधी बुआइ पर विस्तृत से चर्चा की गयी . इस अवसर पर बीडीओ सुमित कुमार, बीइओ शिवशंकर प्रसाद सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र के डाॅ. ज्योति सिन्हा, डा. उमेश नारायण उमेश, कृषि समन्वयक रंजीत कुमार,यशविन कुमार , अजय कुमार, विनोद कुमार, संजय कुमार, अजीत कुमार , चंद्र्रभूषण कुमार सिन्हा अन्य किसान सलाहकार उपस्थ्ति थे. बीइओ शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि सोमवार से धान का वितरण इ-किसान भवन, रहुई से की जायेगी.