Advertisement
जुमे की नमाज में मांगीं अमन व प्रगति की दुआएं
नवादा (नगर) : पाक रमजान के पहले जुमे की नमाज के लिए लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला. जिला मुख्यालय के मसजिदों में इसको लेकर व्यापक इंतजाम किये गये थे. नगर के अंसारनगर, बड़ी दरगाह, भदौनी, मिर्जापुर हाट, सब्जी बाजार जामा मसजिद सहित सभी मसजिदों में नमाजियों की काफी भीड़ देखने को मिली. बड़ों […]
नवादा (नगर) : पाक रमजान के पहले जुमे की नमाज के लिए लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला. जिला मुख्यालय के मसजिदों में इसको लेकर व्यापक इंतजाम किये गये थे. नगर के अंसारनगर, बड़ी दरगाह, भदौनी, मिर्जापुर हाट, सब्जी बाजार जामा मसजिद सहित सभी मसजिदों में नमाजियों की काफी भीड़ देखने को मिली. बड़ों के साथ बच्चे भी पारंपरिक ड्रेसों मे टोपी पहने नमाज में शामिल दिखे. दोपहर की नमाज के लिए मसजिदो के बाहर तक नमाज पढ़ने आये मुसलिम भाइयों की भीड़ दिखी. नमाज को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के इंतजाम भी किये गये थे.
कई मसजिदों के आगे सुरक्षाकर्मी तैनात रहे. नमाज मे शामिल लोगों ने बताया कि रमजान के पहले जुमे की अलग ही बात होती है. देश में अमन, शांति व प्रगति के लिए दुआ की गयी. नारदीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, नारदीगंज के जामा मसजिद में रमजान के पहले जुमे की नमाज शुक्रवार को अदा किया गया. रमजान के पहले जुमे होने की वजह से काफी भीड़ देखने को मिली. मुसलिम धर्मावलंबियों ने नमाज पढ़ा व दुआएं मांगी. नारदीगंज बाजार के अलावा पेश चिरैंया, मसौढ़ा, ननौरा आदि गांवों के मसजिदों में जुमे की नमाज पढ़ी गयी.
फलों की कीमतों में आयी तेजी
रमजान को लेकर फल बाजार में आ गयी है. सेब, केला, संतरा, लीची, तरबूज की कीमतों के काफी इजाफा हुआ है. रमजान को लेकर इफ्तारी करने के दौरान प्राय अधिकतर रोजेदारों द्वारा फलों का सेवन किया जाता है ऐसे में फलों की कीमतों में इजाफा होने से छोटे तबके के रोजेदारे पकौड़ी व ठंडा पानी पीकर ही रोजा खोल रहे हैं. फल विक्रेता अर्जून बिहारी बताते हैं कि फलों की खपत के अनुरुप आवक नहीं होने से सेब, केला, संतरा के दामों में इजाफा हो गया है. फलों की आवक तेज होने पर कीमतों में कमी होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement