नवादा (नगर) : राजकीयकृत व परियोजना माध्यमिक विद्यालयों में प्राचार्यों की पद स्थापना व रिक्ति की सूचना को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षा द्वारा पत्र जारी किया गया है. माध्यमिक शिक्षा के निदेशक द्वारा जारी पत्र के अनुसार जिला में संचालित 66 पुराने राजकीयकृत व परियोजना माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के सृजन पद व नियुक्ति की सूची उपलब्ध कराने को लेकर विभाग द्वारा पत्र जारी किया गया है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार पद स्थापना को लेकर सूची आठ जून तक कार्यालय में जमा करायें. सूची में यदि पद रिक्त है तो स्कूल का नाम, प्रखंड अनुमंडल का नाम, रिक्ति की तिथि, कार्यरत प्रभारी का नाम व सेवानिवृत्ति की तिथि का जिक्र करना है. इसी प्रकार जहां प्रधानाध्यापक पदस्थापित है. वहां भी प्रधानाध्यापक का नाम, जन्मतिथि, नियुक्ति संबंधित जानकारी विभागीय आदेश की संख्या व तिथि आदि का जिक्र करना है.