18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘काम शुरू नहीं, अग्रिम राशि का हो गया भुगतान’

रजौली प्रखंड प्रमुख ने बीडीओ पर लगाये गंभीर आरोप डीएम से शिकायत कर कार्रवाइ की मांग की मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे आमरण नवादा : रजौली बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा पंचायत समिति की राशि में वित्तीय अनियमितता बरतने की शिकायत रजौली प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी ने डीएम ललन जी से की है. प्रखंड […]

रजौली प्रखंड प्रमुख ने बीडीओ पर लगाये गंभीर आरोप

डीएम से शिकायत कर कार्रवाइ की मांग की

मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे आमरण

नवादा : रजौली बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा पंचायत समिति की राशि में वित्तीय अनियमितता बरतने की शिकायत रजौली प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी ने डीएम ललन जी से की है. प्रखंड प्रमुख के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मिल कर बीडीओ शीला रानी गुप्ता पर कई गंभीर आरोप लगाये.

प्रखंड प्रमुख ने कहा कि पंचायत समिति द्वारा पारित योजनाओं के प्राक्कलन में राशि बढ़ा कर योजनाओं का एकरारनामा किया गया है, जो नियमों का घोर उल्लंघन है. पंचायत समिति के पारित आदेश की अनदेखी करते हुए नाजायज राशि लेकर दो चार पंचायतों में ही 30 लाख रुपये का एकरारनामा कर दिया गया अब सवाल है कि शेष 17 पंचायतों में विकास का कार्य कैसे होगा.

प्रखंड प्रमुख ने कहा कि बीडीओ द्वारा बिना कार्य किये योजना की अग्रिम राशि का भुगतान कर दिया गया है, जो पूरी तरह से वित्तीय अनियमितता है. वार्षिक योजना 2012-13 के योजनाओं को छोड़ कर 2013-14 के योजनाओं को स्वीकृति दिया जा रहा है. स्वीकृति देने में भी क्रम संख्या को पूरी तरह से अनदेखी की गया है.

प्रखंड प्रमुख ने बीडीओ ने वित्तीय अनियमितता की जांच करने व प्रखंड में बची शेष राशि पर अविलंब रोक लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की अन्यथा सभी पंचायत सदस्य आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे.

प्रतिनिधिमंडल में उप प्रमुख उपेंद्र प्रसाद यादव, पंचायत समिति सदस्य अशोक चौधरी, प्रतिमा देवी, इंदु देवी, मीणा देवी, माधुरी देवी, जितेंद्र सिंह, बालेश्वर यादव, शारदा देवी, मो आलमीर, शोगरा खातून, दुर्गी साव आदि शामिल थे. सभी सदस्यों ने एक सुर में कहा कि बीडीओ के तानाशाही रवैये के कारण प्रखंड में विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. मनमाने तरीके व पंचायती राज अधिकारों को हनन के कारण सदस्यों को आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है. डीएम ने मांगों पर गौर कर कार्रवाई करने की बात कहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें