चार सदस्यीय टीम ने लगभग तीन घंटे की जांच
Advertisement
प्रतिबंधित व एक्सपायरी दवाएं भी जब्त की गयी
चार सदस्यीय टीम ने लगभग तीन घंटे की जांच नवादा (सदर) : राज्य औषधि नियंत्रक रमेश कुमार के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम ने मंगलवार को नवादा के शिवानी फॉर्मा दवा दुकान में छापेमारी कर राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित दवाओं के साथ-साथ एक्सपायरी दवा भी जब्त की. टीम ने लगभग तीन घंटों तक दवा दुकान […]
नवादा (सदर) : राज्य औषधि नियंत्रक रमेश कुमार के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम ने मंगलवार को नवादा के शिवानी फॉर्मा दवा दुकान में छापेमारी कर राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित दवाओं के साथ-साथ एक्सपायरी दवा भी जब्त की. टीम ने लगभग तीन घंटों तक दवा दुकान में छापेमारी कर कई दवाओं का सैंपल भी लिया है. इसे जांच के लिए लैबोरेट्री में भेजा जा रहा है.
राज्य औषधि के नियंत्रक के निर्देश पर नवादा के प्रभारी एलए उदय शंकर के नेतृत्व में भोजपुर के ड्रग इंस्पेक्टर सच्चिदानंद प्रसाद, नवादा के ड्रग इंस्पेक्टर राजेश कुमार व सत्यनारायण ने अस्पताल रोड स्थित शिवानी फॉर्मा में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उदय शंकर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित ऑलडे कॉल्ड व निवाकॉलड सी दवाएं भी जब्त की है. उन्होंने बताया कि एक्सपायर हो चुकी ओलगो ओजेड नामक दवा भी दुकान से बरामद की गयी है.
उन्होंने बताया कि ड्रग अधिनियम के तहत ऐसी दवाएं पाये जाने के बाद दुकान का लाइसेंस रद्द करने की भी कार्रवाई विभाग द्वारा की जायेगी. उन्होंने बताया कि 39 प्रकार की दवाओं का खरीद बिल प्रस्तुत नहीं किये जाने के कारण दुकानदार के खिलाफ प्रपत्र 15 निर्गत करने की कार्रवाई भी की जा रही है. विभाग की कार्रवाई के बाद दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. विभाग के राज्य औषधि नियंत्रक रमेश कुमार के निर्देश पर हुए इस कार्रवाई से वैसे दुकानदारों में हड़कंप देखा जा रहा है जो राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित किये गये दवाओं को भी धड़ल्ले से बेच रहे हैं. नवादा के ड्रग इंस्पेक्टर राजेश प्रसाद ने बताया कि जल्द ही अन्य कई दवा दुकानों में भी छापेमारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement