Advertisement
नरहट में अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त
एक ड्राइवर व एक अन्य युवक हिरासत में नरहट : नदी से बालू का उठाव पर रोक के बावजूद अवैध तरीके से बालू का उठाव करने के कारण शुक्रवार को पुलिस तीन बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया. जानकारी के अनुसार, दो ट्रैक्टर बदलपुर के पास से व एक ट्रैक्टर सहगाजीपुर के पास से जब्त […]
एक ड्राइवर व एक अन्य युवक हिरासत में
नरहट : नदी से बालू का उठाव पर रोक के बावजूद अवैध तरीके से बालू का उठाव करने के कारण शुक्रवार को पुलिस तीन बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया. जानकारी के अनुसार, दो ट्रैक्टर बदलपुर के पास से व एक ट्रैक्टर सहगाजीपुर के पास से जब्त कर थाने लाये गये है़
एक ट्रैक्टर सहगाजीपुर दानीनगर के पास से, तो दूसरा चांदी मोड़ से नदी से बालू अवैध तरीके से लोड कर रहा था. एक बालू लदा ट्रैक्टर का नंबर बीआर 27 सी 8617 है, जबकि दो ट्रैक्टर बिना नंबर के हैं. इस दौरान पुलिस ने सैदापुर से ट्रैक्टर ड्राइवर मुकेश रविदास के अलावा एक और युवक को संजीव कुमार को हिरासत में लिया है. इस संबंध में संजीव ने बताया कि वह बाइक से जा रहा था, तो कुछ देर के लिए ट्रैक्टर के पास खड़ा हो गया था. वहीं, पुलिस का कहना है कि वह ट्रैक्टर को भगाने की कोशिश कर रहा था. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि तीनों जब्त ट्रैक्टर पर अवैध रूप से बालू उठाव करने का केस दर्ज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement