Advertisement
वाटर टैंक है, पर ट्रैक्टर नहीं
लापरवाही. पेयजल आपूर्ति करने में पीएचइडी हो रहा फेल नवादा (नगर) : पानी की कमी से हर कोई परेशान है. प्रशासन व विभाग द्वारा पेयजल की आपूर्ति का दावा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है. लेकिन धरातल पर यह दिखता नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचइडी द्वारा पेयजल की आपूर्ति होती है. […]
लापरवाही. पेयजल आपूर्ति करने में पीएचइडी हो रहा फेल
नवादा (नगर) : पानी की कमी से हर कोई परेशान है. प्रशासन व विभाग द्वारा पेयजल की आपूर्ति का दावा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है. लेकिन धरातल पर यह दिखता नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचइडी द्वारा पेयजल की आपूर्ति होती है. खराब चापाकलों को ठीक करने के साथ ही ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना द्वारा बनाये गये वाटर टैंकों से पानी की सप्लाइ की जाती है.
लेकिन भीषण गरमी के कारण जलस्तर नीचे जाने से पेयजल का संकट से लोग परेशान हैं. कई गांवों में तो दो या तीन चापाकल के बलों से पूरे गांव के लोग पानी पी रहे है. खासकर पठारी क्षेत्रों में पानी की ज्यादा समस्या हो रही है. मेसकौर प्रखंड में वाटर टैंक पहुंचा कर पानी की उपलब्धता कराने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन विभागीय स्तर पर पेयजल संकट से निबटने की जो योजना बनायी गयी है, वह कारगर नहीं दिख रहा है.
पीएचइडी के पास 11 वाटर टैंक है, जिसे चिह्नित स्थानों पर पहुंचा कर पेयजल की समस्या को दूर किया जा सकता है. लेकिन विभागीय लापरवाही का आलम यह है कि अभी तक वैसे प्वाइंट का चुनाव नहीं किया गया, जहां इन वाटर टैंकों की मदद से पानी पहुंचाया जाना है. पीएचइडी के पास वाटर टैंक तो हैं, लेकिन इसमें पानी भर कर चिह्नित स्थानों तक पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर उपलब्ध नहीं है. यही कारण है कि विभाग वाटर टैंक की मदद से पानी पहुंचाने में रुचि नहीं लेता है.
यदि विभाग इन वाटर टैंकों की मदद से पानी को पहाड़ी क्षेत्रों में गांव स्तर तक पहुंचाये तो ग्रामीणों की पेयजल की समस्या काफी हद तक दूर की जा सकती है. वाटर टैंक रहने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. मेसकौर प्रखंड में पेयजल संकट की समस्या वर्षों पुरानी बात है. लेकिन इसका स्थायी समाधान अब तक नहीं हो पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement