Advertisement
इंदिरा आवास के रुपये के लिए चक्कर लगा रहे लाभुक
नरहट : इंदिरा आवास के लिए 2014-15 में चयनित आर्दश ग्राम खनवां के आधा दर्जन लाभुक आवास निर्माण पूरा कराने के बाद अंतिम किस्त के लिए दो महीने से मुख्यालय का चक्कर लगा रहे है़ लाभुकों का कहना है कि कई माह पूर्व आवास व शौचालय का निर्माण कार्य पूरा करा लिया गया है. उसके […]
नरहट : इंदिरा आवास के लिए 2014-15 में चयनित आर्दश ग्राम खनवां के आधा दर्जन लाभुक आवास निर्माण पूरा कराने के बाद अंतिम किस्त के लिए दो महीने से मुख्यालय का चक्कर लगा रहे है़
लाभुकों का कहना है कि कई माह पूर्व आवास व शौचालय का निर्माण कार्य पूरा करा लिया गया है. उसके बाद भी अंतिम किस्त की राशि का भुगतान नहीं हुआ है़ दो माह से कभी नाजिर तो कभी बीडीओ के पास फरियाद करने के बाद भी अंतिम किस्त का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है़ गुरुवार को भी लाभुक मीना देवी, उर्मिला देवी, रामरति देवी, गुड्डी देवड्व वीणा देवी ने बीडीओ प्रशांत कुमार के समक्ष अपनी समस्या को रखा़
बीडीओ ने आवास सहायक मुकेश कुमार को बुलाकर इस संबंध में पूछा तो उन्होंने बताया कि सारी प्रक्रिया के बाद लेखा सहायक दिलीप कुमार के मध्यम से चेक को नाजिर के पास 2 मार्च 2016 को भेज दिया गया है़ बीडीओ ने नाजिर को बुला कर इस संबंध में पूछा तो उन्होंने बताया कि चेक में गलती के कारण बैंक ने लौट दिया है़ जब चेक मंगाया गया तो गलती के जगह चेक पर निर्गत किया गया था़ लेकिन इसके बाद भी महीनों से चेक नाजिर के पास दराज की शोभा बढा रहा था़
अगर समय पर चेक को बैंक भेजा दिया जाता, तो लाभुकों को अंतिम किस्त के लिए दो महीनों से मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ता़ हालांकि बीडीओ ने इसके लिए लेखा सहायक व नाजिर को फटकार भी लगायी. आवास सहायक ने बताया कि नाजिर को इसके लिए कई बार बोला गया, तो उन्होंने टाल मटोल कर दिया़ दबी जबान में और भी आवास सहायकों ने बताया कि इस तरह का मामला और भी पंचायतों में अटका हुआ है़ नाजिर की गलती के कारण आवास सहायक को परेशानी झेलनी पड़ती है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement