Advertisement
नक्सलियों की मांद में दिखी प्रशासन की चौकसी
कौआकोल : तीसरे चरण का मतदान कौआकोल में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. नक्सलगस्त व सामान्य बूथों पर मतदान प्रतिशत बराबर रहा. नक्सलियों की मांद लालपुर, महुडर व पहाड़पुर पंचायत की कमान सदर एसडीओ राजेश कुमार व पकरीबरावां एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने संभाल रखा था. डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास बर्मन भी कौआकोल पहुंच कर […]
कौआकोल : तीसरे चरण का मतदान कौआकोल में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. नक्सलगस्त व सामान्य बूथों पर मतदान प्रतिशत बराबर रहा. नक्सलियों की मांद लालपुर, महुडर व पहाड़पुर पंचायत की कमान सदर एसडीओ राजेश कुमार व पकरीबरावां एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने संभाल रखा था. डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास बर्मन भी कौआकोल पहुंच कर चुनाव का जायजा लिया.
बावजूद दरावां पंचायत के डोमनबाग स्थित बूथ संख्या 11 पर असामाजिक तत्वों ने फायरिंग कर बूथ कब्जा करने का भरपूर प्रयास किया. कौआकोल कंट्रौल रूम की तत्परता के कारण असामाजिक तत्वों के मनसूबों पर पानी फेर गया. इसी पंचायत के बूथ नंबर 14 बरौन में भी थम्पिंग किये जाने की खबर है.
मंझिला के सलैया स्थित बूथ नंबर 94 व 104 पर भी उपद्रवियों ने गांव के ही रहे मुखिया प्रत्याशी के पक्ष में बूथ कब्जा करने के क्रम में जम कर रोड़ेबाजी की. भलुआही के 98 व 100 पर भी वोट थैम्पिंग किये जाने की खबर है. पहाड़पुर पंचायत के मधुरापुर बूथ संख्या 168 पर से असामाजिक तत्वों ने मतपत्र को फाड़ दिया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से महुलियाटांड़ बूथ को प्रशासन द्वारा महुडर में व दनियां को पचंबा में टैग किया गया था. यहां मतदाताओं ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदाताओं में नक्सलियों की तनिक भी भय नहीं देखी गयी.
यहां प्रशासन द्वारा मतदाताओं को महुलियाटांड़ से वाहन से लाकर मतदान करवा कर पुन:सुरक्षित गांव को भेजा गया. प्रशासन की तत्परता के कारण यहां 2:30 बजे तक मतदान पूरे हो चुके थे. कौआकोल प्रखंड की कमान खुद एसपी व डीएम ने संभाल रखा था. इसके साथ ही पकरीबरावां एसडीपीओ रामपुकार सिंह महुडर, लालपुर व पहाड़पुर में डेरा डाल शांतिपूर्ण मतदान कराने में अहम भूमिका निभायी.
इसके कारण हर बार रक्तरंजित रहे कौआकोल में इस बार चुनाव काफी शांतिपूर्ण रहा. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी बिंदु कुमार, वरीय प्रभारी रामेश्वर पाठक, डीपीओ सिमोन तिर्की निरीक्षक श्याम किशोर सिन्हा, वायरलेस ऑपरेटर प्रमोद कुमार, सहायक रविरंजन कुमार पल-पल की जानकारी प्राप्त करने जुटे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement