23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सार्वजनिक स्थानों पर लगाये जा रहे होर्डिंग व फ्लैक्स

आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अगलगी के बढ़ते खतरे को देखते हुए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों को सरकार द्वारा तय किये गये नियमों का भी सख्ती से पालन कराने को लेकर कार्रवाई शुरू की जा रही है. आपदा प्रबंधन के राज्य कार्यालय से आये अधिकारियों द्वारा जिले […]

आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अगलगी के बढ़ते खतरे को देखते हुए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों को सरकार द्वारा तय किये गये नियमों का भी सख्ती से पालन कराने को लेकर कार्रवाई शुरू की जा रही है.
आपदा प्रबंधन के राज्य कार्यालय से आये अधिकारियों द्वारा जिले के आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को आग की रोकथाम के लिए जानकारी दी जा रही है.
आपदा प्रबंधन के नियम का पालन नहीं करनेवाले दोषियों के खिलाफ एक साल के कारावास व जुर्माने की सजा की है व्यवस्था
नवादा (नगर) : आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अगलगी के बढ़ते खतरे को देखते हुए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, सरकार द्वारा तय किये गये नियमों का भी सख्ती से पालन कराने को लेकर कार्रवाई शुरू की जा रही है.
आपदा प्रबंधन के राज्य कार्यालय से आये अधिकारियों द्वारा जिले के आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को आग की रोकथाम के लिए जानकारी दी जा रही है. सरकार बढ़ते अग्निकांड को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह नौ बजे से पहले व शाम छह बजे के बाद खाना बनाने का निर्देश दिया है. इसका अनुपालन सख्ती के साथ हो इसका निर्देश दिया गया है. आपदा प्रबंधन के नियम 2005 की धारा 51 बी के तहत इस निर्देश का पालन नहीं करनेवाले दोषी लोगों के खिलाफ एक साल के कारावास व जुर्माना की सजा की व्यवस्था की गयी है. सभी एसडीओ व प्रखंडों के सीओ को सख्ती के साथ इस आदेश के पालन कराने का निर्देश दिया गया है.
खाना बनाते समय बरतें सावधानी
अगजनी की घटना को लेकर सतर्क करने के लिए जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में फ्लैक्स व होर्डिंग्स लगाये जा रहे हैं. होर्डिंग्स में आग से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों में कैसे आग से बचाव किये जा सकते है. इसके लिए सचित्र सूचना अंकित किया गया है. बताया गया है कि खेत-खलिहानों के पास ड्राम में पानी भर कर रखें. बालू व आग बुझाने में सहयोगी जूट का बोरा पानी में भिंगा कर रखें. रोशनी के
लिए टॉर्च या चार्जर लाइट का इस्तेमाल करें. थ्रेसर या मोटर का धुआं निकलने वाला मुंह कभी भी अनाज के बोझे की तरफ नहीं रखे. खलिहान के पास बीड़ी या सिगरेट आदि न तो खुद पीयें और न ही किसी को पीने दें. खेत में लगे गेहूं के खूंटी को जलाने नहीं दें. साथ ही खाना आपातकालीन सेवा नंबर पर करें फोन
अगजनी की घटना का व्यापक असर तब देखने को मिलता है. जब बचाव के उपाय पूरे नहीं होते है. आपातकालीन सेवा नंबर 101 पर फोन करदमकल की गाड़ियों को बुलाया जा सकता है. कहीं आग लगने पर बचाव के लिए आपातकालीन नंबर साथ में रखें . ताकि तत्काल घटना की सूचना दी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें