25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के दौरान संदिग्ध व्यक्ति धराया

हिंदी नहीं बोलनेवाले व्यक्ति को पुलिस ने पड़रिया गांव से किया गिरफ्तार नवादा (सदर) : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में नवादा पुलिस ने सिरदला प्रखंड के पड़रिया गांव से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मतदान केंद्र तक पहुंचानेवाला उक्त व्यक्ति हिंदी नहीं बोल पा रहा था. नक्सल अभियान के एएसपी रविभूषण ने […]

हिंदी नहीं बोलनेवाले व्यक्ति को पुलिस ने पड़रिया गांव से किया गिरफ्तार
नवादा (सदर) : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में नवादा पुलिस ने सिरदला प्रखंड के पड़रिया गांव से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मतदान केंद्र तक पहुंचानेवाला उक्त व्यक्ति हिंदी नहीं बोल पा रहा था. नक्सल अभियान के एएसपी रविभूषण ने बताया कि गिरफ्तार युवक सही ढंग से हिंदी नहीं बोल पा रहा है.
वह आंध्रप्रदेश की भाषा बोलता है, जिसे इधर के लोग समझ नहीं पा रहे हैं. पुलिस को आशंका है कि उक्त संदिग्ध युवक नक्सल गतिविधि से जुड़ा हुआ हो सकता है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. चुनाव के दौरान नक्सलियों द्वारा मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा पहले से की गयी है. गौरतलब है कि सिरदला प्रखंड जंगली व पहाड़ी क्षेत्र होने के साथ-साथ पूरी तरह से नक्सल प्रभावित इलाका है.
ऐसे में संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी हो न हो नक्सल गतिविधि की ओर ही इशारा करता है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि आंध्रप्रदेश का नक्सली गिरोह सिरदला क्षेत्रों में पहुंचकर चुनाव को प्रभावित करने की फिराक में हो. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने बताया कि गिरफ्तार किये गये संदिग्ध युवक के बारे में छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें