Advertisement
वाहनों की भी बुकिंग से यात्रियों को हो रही दिक्कत
अप्रैल में कम लगन होने के कारण होटलों, धर्मशाला व सेवा सदन हाउस पहले से ही फुल है. ऐसे में काफी लोग शोभिया मंदिर प्रांगन में भी विवाह कराने के लिए पहुंच रहे हैं. शादी-विवाह में वाहनों की बुकिंग होने के कारण वाहन पड़ावों पर यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. नवादा (सदर) : […]
अप्रैल में कम लगन होने के कारण होटलों, धर्मशाला व सेवा सदन हाउस पहले से ही फुल है. ऐसे में काफी लोग शोभिया मंदिर प्रांगन में भी विवाह कराने के लिए पहुंच रहे हैं. शादी-विवाह में वाहनों की बुकिंग होने के कारण वाहन पड़ावों पर यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
नवादा (सदर) : अप्रैल में कम दिन लगन होने के कारण जिले के सभी होटल, धर्मशाला, सेवा सदन हाउस फुल हैं.और तो और शोभिया मंदिर प्रांगन में भी विवाह कराने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. कम लगन का असर है कि दो महीने पूर्व ही बुक कराये गये होटल में लगन के कारण रूम उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. जिला मुख्यालय स्थित दर्जनों होटल में संचालकों द्वारा हाउस फुल का बोर्ड लगा दिया गया है. कई धर्मशाला, सेवा सदन में भी जगह खाली नहीं रहने के कारण लोगों को किराये का मकान लेकर शादी संपन्न कराना पड़ रहा है.
18, 20 व 22 को लगन का जोर इस कदर है कि कई-कई लोगों को दो-दो दर्जन निमंत्रण प्राप्त हैं. जिसे पूरा करने के लिए भाग दौड़ की स्थिति बनी हुई है. लोग चाह कर भी सभी जगह अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पा रहे हैं. लगन के मौसम में सभी जगह भीड़ भाड व रेलम पेल के बाद बरात के लिए छोटे बड़े वाहन बुक करा दिये जाने से वाहन पड़ाव में वाहनों की कमी हो गयी है, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों का सफर वाहनों के बजाय लोग अब साइकिल की सवारी करने लगे हैं. ऐसे में बच्चों व महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है.
अधिक कीमत चुकाने पर भी नहीं मिल रहा होटल
लगन के बढ़ते दबाव का असर है कि मुंह मांगी कीमत देने के बाद भी लोगों को होटल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. सामान्य दिन प्राय: खाली रहने वाले इक्के-दुक्के होटलों में हाउस फुल का बोर्ड लगने से शादी ब्याह संपन्न करानेवाले लोग शोभिया मंदिर का सहारा ले रहे हैं.
कई लोग तो नवादा में होटल नहीं मिलने पर राजगीर व झारखंड से लगन समारोह संपन्न कराने का मन बना चुके हैं. लोगों के बीच अब होटल से शादी रचाने की परंपरा ने इस कदर होड़ मची है कि सभी लोग होटलों से ही शादी करना चाहते है. इसके फलस्वरूप दो महीने पहले ही होटलों की बुकिंग हो रही है.
बैड, बाजा व फूल दुकानों पर भी भीड़
लगन के इस मौसम में होटल के साथ-साथ बैंड, बाजा व फूल दुकानों पर भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. होटल जहां हाउस फुल का बोर्ड लगा रखे है. वहीं बैंड बाजा की दुकानों पर बुकिंग कराने के लिए आये लोगों को दुकानदारों द्वारा तरजीह तक नहीं दिया जा रहा है. सारे बैंड बाजे संचालकों का कहना है कि दोमहीने पूर्व ही बुकिंग के कारण सभी फुल हो चुके है. ऐसे में कर्मियों की कमी के कारण नये बुकिंग लेने में असमर्थ हूं.
इसी तरह फूल व मौरी की दुकानों पर भी खरीदारी करने पहुंचे लोगों को मुंह मांगी कीमत देकर भी फूलमाला व मौरी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इस धंधे से जुड़े राजेश मालाकार ने बताया कि कोलकाता से ऑर्डर के अनुरूप ही फूलों की खेप मंगायी गयी है. बढ़ती गरमी को देखते हुए डिमांड से अधिक फूलों को मंगाना खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में मांग के बाद भी फूलों को उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement