18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झांकियां बनीं यादगार जय श्रीराम के जयकारे से गूंजा शहर

नवादा(नगर) : रविवार को जय श्रीराम के जयकारे के अलावे दूसरा कोई शब्द लोगों के कानों तक नहीं पहुंच पा रहा था. भगवान श्रीराम के धुन में रमे हजारों हजार श्रद्धालुओं की टोलियां जिधर से गुजर रही थी लोगों की आंखें बस एकटक उन्हें ही देखती रह जा रही थी. जबतक आंखों के सामने से […]

नवादा(नगर) : रविवार को जय श्रीराम के जयकारे के अलावे दूसरा कोई शब्द लोगों के कानों तक नहीं पहुंच पा रहा था. भगवान श्रीराम के धुन में रमे हजारों हजार श्रद्धालुओं की टोलियां जिधर से गुजर रही थी लोगों की आंखें बस एकटक उन्हें ही देखती रह जा रही थी. जबतक आंखों के सामने से हजारों श्रद्धालुओं का झुंड नाचते गाते नहीं गुजर जाती तब तक लोग अपनी पलकें भी नहीं झपका पा रहे थे. रामनवमी शोभायात्रा का भव्य आयोजन नगर के विभिन्न पूजा समितियों द्वारा किया गया था.

शोभायात्रा को लेकर भगवान सूर्य भी कृपा बरसाते दिखे. अपनी तपिश को कम कर इस शोभायात्रा को सफल बनाने में शामिल दिखें.

शोभायात्रा में दिखे कई आकर्षक रूप : पुरानी बाजार रामनवमी शोभायात्रा समिति द्वारा निकाली गयी यात्रा में एक से बढ़ कर एक आकर्षक झांकियां देखने को मिली. शोभायात्रा में रथ पर सवार भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण व हनुमान के साथ ही आकर्षक तरीके से सजाये गये भगवान कुबेर, भगवान चित्रगुप्त, भगवान इंद्र, शिव शंकर भोलेनाथ, राधाकृष्ण, काली माता, रावण, वानर सेना, राक्षसी सेना जैसे कई अन्य आकर्षक झांकियां बनी हुई थी.
राज्य में लागू हुए शराबबंदी को दर्शाता हुआ शराबमुक्ति अभियान की झांकी लोगों के बीच आकर्षक का केंद्र रही. स्थानीय बबलू कुमार, रंजीत कुमार, प्रदीप केशरी, सूरज कुमार, चिंटू केशरी, गोलू, चंदन, टूनटून, पंकज, कुंदन चंचल सहित हजारों लोग श्रद्धापूर्वक शोभायात्रा में भाग लिये.
पार नवादा में दिखी हिंदुत्व की एकता : रामनवमी शोभायात्रा का भव्य व आकर्षक स्वरूप पार नवादा क्षेत्र की विभिन्न समितियों द्वारा निकाली गयी शोभायात्रा में दिखने को मिली. रथ, घोड़ागाड़ी, बैलगाड़ी, बैंडबाजों व डीजे के साथ निकाली गयी शोभायात्रा में एकता का भी समावेश देखने को मिली. पार नवादा क्षेत्र के चार स्थानों से शोभायात्रा निकाली गयी. सभी शोभायात्रा श्रीरामबाग पंचमुखी हनुमान मंदिर मस्तानगंज पहुंची, जहां से एक साथ इकट्ठे होकर सभी शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए शोभनाथ मंदिर में जाकर संपन्न हुई. क्षेत्र के बजरंग नगर रेलवे गुमटी से शोभायात्रा निकाली गयी.
राजगीर से लाये गये दर्जनों टमटम के साथ ही बैंडबाजे व डीजे के साथ यहां से शोभायात्रा निकली. सुजीत कुमार फलटन, जीतू स्वर्णकार, श्रवण कुमार, छोटू, जितेंद्र वैसियार सहित हजारों लोग नाचते गाते हुए जुलूस में शामिल हुए. पार नवादा देवी स्थान रामनवमी पूजा समिति के द्वारा पारंपरिक ढंग से शोभायात्रा निकाली गयी. हाथों में महावीरी पताखा लिए नौजवानों का जोश के साथ जय श्रीराम का नारा लगाते हुए निकाली गयी शोभायात्रा लोगों का ध्यान बरबस ही अपनी ओर खीच रही थी.
गोपाल बरनवाल, साकेत रावत, राज, विवेक, राजू पंडित, संतोष पंडित, रवि तिवारी सहित कई अन्य भक्तजन इसमें सक्रियता के साथ जुटे दिखे. सदभावना चौक, बिजली ऑफिस के पास से काफी विशलतम रूप में शोभायात्रा निकाली गयी. भगवा कुरते में सजे दर्जनों कार्यकर्ता अपने कलाकारी से अद्भूत नजारा प्रस्तुत कर रहे थे. पूरे मुहल्ले व आसपास के क्षेत्रों के लोगों को समेटते हुए रामभक्तों का यह कारवां जब सड़कों पर निकला तो पूरा वातावरण राममय हो गया. बैंडबाजे के साथ नाचते गाते भक्तों की टोली गजब उत्साह में दिख रही थी.
संस्थाओं ने लगाये सेवा शिविर
रामनवमी शोभायात्रा को देखते हुए नगर के कई स्थानों पर दर्जनों संस्थाओं द्वारा सेवा शिविर लगाया गया. शरबत, पानी, हलुआ, खीर आदि का वितरण विभिन्न संस्थाओं द्वारा किया जा रहा था. रोटरी क्लब, चित्रांश एसोसिएशन, बजरंग दल आदि द्वारा कई स्थानों पर सेवा शिविर लगाये गये. जुलूस में शामिल लोगों के स्वागत के लिए बुंदेलखंड क्षेत्र में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा की व्यवस्था की गयी थी. कई समाजसेवियों द्वारा कोल्ड ड्रिंक पिलाने की व्यवस्था भी की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें