18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छुट्टी के पहले ही दिन खाली हो गयीं अधिकतर एटीएम

कुव्यवस्था़ पैसे निकालने के लिए लोगों को करनी पड़ी मशक्कत नवादा, सदर : बैंकों में आंबेडकर जयंती व रामनवमी की छुट्टी के कारण कई एटीएम पहले ही दिन खाली हो गयी. कुछ एटीएम के शटर गुरुवार के शाम में ही गिर गयी, तो कई तो एटीएम खुले रहने के बाद भी ग्राहकों को पैसे नहीं […]

कुव्यवस्था़ पैसे निकालने के लिए लोगों को करनी पड़ी मशक्कत
नवादा, सदर : बैंकों में आंबेडकर जयंती व रामनवमी की छुट्टी के कारण कई एटीएम पहले ही दिन खाली हो गयी. कुछ एटीएम के शटर गुरुवार के शाम में ही गिर गयी, तो कई तो एटीएम खुले रहने के बाद भी ग्राहकों को पैसे नहीं मिले. ग्राहकों को मजबूरी में दूसरे बैंकों की एटीएम पर निर्भर होना पड़ा.
भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, आइसीआइसी बैंक, केनरा बैंक, बैंक औफ बड़ौदा, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स सहित कई बैंकों की एटीएम खाली हो जाने के बाद ऐसे बैंकों के ग्राहकों को अपने पैसे निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. पंजाब नेशनल बैंक की प्रसाद बिगहा स्थित एटीएम उपभोक्ताओं के लिए वरदान साबित हो रही थी. वहीं, एचडीएफसी बैंक की एक मात्र एटीएम भी लोगों को काफी राहत प्रदान कर रही थी. शुक्रवार को इस एटीएम से पैसे निकालने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी रही. देर शाम यह एटीएम भी खाली हो गयी. एक्सिस बैंक की ऑनसाइट एटीएम के अलावा ऑफ साइट के तीन एटीएम पहले ही दिन खाली हो गये. ऐसे में एक्सिस बैंक के उपभोक्ता पैसे निकालने के लिए दूसरे बैंकों पर निर्भर हो गये.
ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित एटीएम का भी कमोवेश यही हाल रहा. शनिवार को बैंक खुलने के बाद फिर से रविवार की बंदी व सोमवार को बैंक खुलने के बाद मंगलवार को महावीर जयंती की छुट्टी पर लोगों को एटीएम की समस्या से दो-चार होना पड़ेगा. हाल के दिनों में होली के मौके पर लगातार छह दिनों की छुट्टी के दौरान भी जिले की सभी एटीएम ठप हो गयी थी. पैसे निकालने के लिए उपभोक्ताओं को काफी फजीहत के बाद भी सफलता नहीं मिल पायी थी. गौरतलब है कि विभिन्न बैंकों की एटीएम 24 घंटे सेवा देने का प्रचार-प्रसार करती है. परंतु, जिले भर में दो-तीन एटीएम को छोड़ कर प्राय: सभी एटीएम सात बजने के बाद से ही बंद हो जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें