Advertisement
रामनवमी : 177 स्थानों पर 354 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
नवादा कार्यालय : जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने व पर्व के दौरान विधि व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जिला पदाधिकारी मनोज कुमार व एसपी विकास बर्मन ने अपने संयुक्त आदेश के तहत जिले के 177 स्थानों पर 354 दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. 12 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी […]
नवादा कार्यालय : जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने व पर्व के दौरान विधि व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जिला पदाधिकारी मनोज कुमार व एसपी विकास बर्मन ने अपने संयुक्त आदेश के तहत जिले के 177 स्थानों पर 354 दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है.
12 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी गस्ती दल में लगाये गये हैं. डीएम मनोज कुमार ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को समय से अपने प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण करने का निर्देश दिया है. सभी दंडाधिकारी अपने पहुंचने व सशस्त्र बल की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को भेजेंगे. 15 अप्रैल की सुबह छह बजे से समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष अपना कार्य करना शुरू कर देगी. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर-06324-212261 है. जिला नियंत्रण कक्ष उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान के सीधे नियंत्रण में कार्यरत रहेगा.
24 घंटे कार्य करनेवाला जिला नियंत्रण कक्ष में 18 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अतिरिक्त किसी भी परिस्थिति से निबटने हेतु आठ दंडाधिकारियों को सुरक्षित दंडाधिकारियों के रूप में प्रतिनियुक्ति की गयी है. डीएम ने निर्देश दिया है कि सुरक्षित दंडाधिकारी भी अपनी प्रतिनियुक्ति की अवधि में अनिवार्य रूप से जिला नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष में एंबुलेंस व सभी आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सा दस्ता उपस्थित रहेगा. अग्निशमन दस्ता, ब्रजवाहन व विद्युत विभाग के कर्मचारी व अभियंता जिला नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध रहेंगे. किसी प्रकार के विद्युत दुर्घटना/समस्या के लिए फ्यूज कॉल सेंटर के मोबाइल नंबर 7033095811 व 7033095812 पर संपर्क किया जा सकता है.
रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस के साथ-साथ विद्युत कनीय अभियंता व विद्युत कामगारों का दल भी होगा. कैमरे व वीडियोग्राफी द्वारा पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. जिले के महतवपूर्ण व संवेदनषील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे द्वारा प्रत्येक गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जायेगी. सभी टाइगर मोबाइल अपने-अपने क्षेत्र में जुलूस के दौरान भ्रमणशील रहकर विशेष सतर्कता बरतेंगे.
कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद को निर्देश दिया गया है कि रजौली बस स्टैंड, मस्तानगंज व शोभियापर पानी का टैंकर उपलब्ध करवायेंगे तथा धार्मिक स्थलों के आस-पास व संपूर्ण नगर में साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे. डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी नवादा व रजौली को पर्व के दौरान विशेष सतर्कता बरतने व भ्रमणशील रहकर स्थिति पर लगातार नजर बनाये रखने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement