– ज्योतिष के अनुसार सत्ता परिवर्तन का संयोग
– गलत लोगों का बढ़ेगा प्रभाव
नवादा : वर्ष 2014 का प्रवेश केंद्र मंगल में हो रहा है, जो देश व जिले के लिये शुभ संकेत नहीं है. ये बातें अखिल ब्राrाण महासभा के प्रवक्ता व ज्योतिषाचार्य पंडित विद्याधर पांडेय ने कहीं.
उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 के प्रवेश के ग्रह नक्षत्र के आधार पर राजनीतिक उपथ-पुथल, राजनेताओं के आपसी मतभेद, वर्चस्व के कारण अच्छे इनसान , राजनेता राजनीति से अलग होते नजर आयेंगे. समाज में क्रूर, दुष्ट व शक्तिशाली लोगों का बोलबाला रहेगा, लेकिन अष्टम केतु के प्रभाव से वे जल्द ही मंगल पश्त हो जायेगा.
कर्मेश शुरू, भाग्वेश शुक्र के पंचम व सुखेश चंद्र बधु के चतुर्थ केंद्र में रहने से आर्थिक व राजनैतिक सुधार होना संभव है. तील, गुड़, लाल पदार्थ, चमड़ा का सामान, वस्त्र सोना एवं चांदी महंगे होंगे. किसी भव्यनेता का उदयीमान होगा जो देश सुधार के
लिए कृत संकल्पित होगा. नव वर्ष पर मंगल का असर शुरुआती दिनों में अधिक दिखेगा.