18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेहूं की बाली में दाने नहीं आने से किसानों में मायूसी

गेहूं की बाली में दाने नहीं आने से किसानों में मायूसी फोटो- नारदीगंज/17कैप्शन-खेतों में लगा फसल प्रतिनिधि4नारदीगंजप्रखंड की डोहरा पंचायत के केशौरिया गांव में 50 एकड़ खेतों में लगी गेहूं में उसकी बाली में दाने नहीं आने से किसानों में मायूसी है. किसानों का कहना की प्रखंड कार्यालय स्थित कृषि विभाग के अन्य दुकानों से […]

गेहूं की बाली में दाने नहीं आने से किसानों में मायूसी फोटो- नारदीगंज/17कैप्शन-खेतों में लगा फसल प्रतिनिधि4नारदीगंजप्रखंड की डोहरा पंचायत के केशौरिया गांव में 50 एकड़ खेतों में लगी गेहूं में उसकी बाली में दाने नहीं आने से किसानों में मायूसी है. किसानों का कहना की प्रखंड कार्यालय स्थित कृषि विभाग के अन्य दुकानों से सरकारी दर पर किसानों को उपलब्ध गेहूं की बीज के कारण ऐसा हुआ है. इससे किसानों में कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति गुस्सा है. किसान का हाल दयनीय हो गया है. इस घटना के कारण उनके परिवार के समक्ष भोजन के लाले पड़ गये हैं. कड़ी मेहनत व पूंजी के बादी गेहूं की फसल में दाने नहीं आने से किसानों में आक्रोश है. अधिकारी भी इन किसानों के हाल लेने को तैयार नहीं है. खेतों में तैयार गेहूं की बाली दाने विहीन फसल यों ही खेत में ही बरबाद हो रहे हैं. मजदूर भी उस फसल को काटने के लिए तैयार नहीं हैं. उस फसल को कोई पूछने के लिए तैयार नहीं है. किसान की आर्थिक रीढ़ टूट गयी है. बेटी की शादी समेत अन्य कार्यक्रम पर पानी फिर गया है. महाजन के कर्ज में किसान फंस कर रह गये हैं. किसान कहते हैं कि खेतों में उपजे अन्न के बाद सपने साकार होने की उम्मीद थी,लेकिन सपने टूट गये. फसल से पूंजी भी किसानों को नहीं लौट पायी. किसान राम लखन प्रसाद यादव, संजय यादव, जगदीश यादव, शिवालक यादव, गोपाल यादव, राजेश यादव, रामजी यादव, अलखदेव यादव, राजो यादव समेत अन्य किसानों के खेतों के गेहूं की बाली मे दाने नहीं है. किसानों का कहना है कि विभाग द्वारा गेहूं का बीज उपलब्ध कराया गया था, हमलोग 50 एकड़ खेत में बोया, लेकिन बाली में दाने नहीं आया. हम सभी किसानों का आर्थिक रीढ़ टूट गया. ग्रामीणों के आवेदन पर बीएओ अनूप कुमार, कृषि समन्वयक अभय कुमार खेतों का निरीक्षण किया, लेकिन जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं भेजा गया है. अधिकारियों का रवैया उदासीन बना हुआ है. इस संबंध मे बीएओ अनूप कुमार व कृषि समन्वयक अभय कुमार से गुरूवार को पूछने पर बताया कि खेतों का निरीक्षण किया गया है. किसानों के 10 एकड़ गेहूं की बाली में दाने नहीं है. किसानों के फसल की क्षतिपूर्ति का मुआवजा की रिपोर्ट वरीय अधिकारी के पास भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें