जोर पकड़ रही पार नवादा में स्टेशन बनाने की मांग नवादा (सदर).पार नवादा में स्टेशन बनाने की मांग जोर पकड़ रही है. कई लोगों ने पहले भी इसकी मांग की थी. अब किऊल-गया रेलखंड के नवादा स्टेशन की उपेक्षा के खिलाफ कांग्रेस के महामंत्री एजाज अली ने रेलमंत्री को पत्र लिख कर एतराज जताते हुए नवादा को जंकशन व पार नवादा में स्टेशन बनाने की मांग की है. केंद्रीय रेलमंत्री को भेजे पत्र में एजाज अली ने कहा है कि मंत्रालय द्वारा नवादा के साथ काफी सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. हिसुआ एक प्रखंड है इसके बाद भी पटना-दानापुर ट्रेन हिसुआ तक आती है और वापस लौट जाती है. रात में हिसुआ से गया चल जाती है. दिल्ली जाने के लिए नवादा के लोगों को गया या पावापुरी का सहारा लेना पड़ता है. उन्होंने नवादा के नागरिकों की सुविधा का ख्याल रखते हुए नयी दिल्ली के लिए जाने वाली महाबोधि व श्रमजीवी एक्सप्रेस को नवादा से खोलने की मांग की है. साथ ही उन्होंने मांग पत्र में कहा है कि नवादा स्टेशन के सौंदर्यीकरण कराने के साथ-साथ पार नवादा के लोगों का ख्याल रखते हुए पार नवादा में हॉल्ट बनाने की मांग की है. यात्री सुविधा को बढ़ाने के लिए भी अपील की है.
जोर पकड़ रही पार नवादा में स्टेशन बनाने की मांग
जोर पकड़ रही पार नवादा में स्टेशन बनाने की मांग नवादा (सदर).पार नवादा में स्टेशन बनाने की मांग जोर पकड़ रही है. कई लोगों ने पहले भी इसकी मांग की थी. अब किऊल-गया रेलखंड के नवादा स्टेशन की उपेक्षा के खिलाफ कांग्रेस के महामंत्री एजाज अली ने रेलमंत्री को पत्र लिख कर एतराज जताते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement