19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारदीगंज में दर्जनों प्रत्याशियों ने भरे परचे

नारदीगंज : नारदीगंज में आठवें चरण के लिए पंचायत चुनाव के लिए अंतिम दिन प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में काफी उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिला किया. इस दौरान प्रखंड के विभिन्न पदों के उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ब्रजेशकुमार दीपक के समक्ष परचे भरे. प्रखंड कार्यालय में छह दिनों से जारी नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण […]

नारदीगंज : नारदीगंज में आठवें चरण के लिए पंचायत चुनाव के लिए अंतिम दिन प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में काफी उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिला किया. इस दौरान प्रखंड के विभिन्न पदों के उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ब्रजेशकुमार दीपक के समक्ष परचे भरे. प्रखंड कार्यालय में छह दिनों से जारी नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.
प्रशासनिक व्यवस्था के बीच बुधवार को अंतिम दिन प्रत्याशियों ने नामांकन में भाग लिया. मुखिया पद के लिए पूर्व उपप्रमुख बेबी देवी ने पेश पंचायत से, मंती देवी ओड़ो पंचायत से, उमेश सिह परमा पंचायत से, सिद्धनाथ सिंह की पत्नी बेबी देवी ने इचुआकरणा पंचायत से प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष परचे भरे. ओड़ो पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद मिश्र की पत्नी चंचला मिश्रा ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ अजय कुमार के समक्ष ओड़ो पंचायत के पंचायत समिति भाग एक से पंचायत समिति पद के लिए नामांकन पत्र दाखिला किया.
इसके अलावा पंचायत समिति पद के लिए मीरा देवी, सुनीता देवी ने ओड़ो पचायत भाग एक से, साबिर हुसैन ने ननौरा पंचायत से, हर्षवर्द्वन सिह उर्फ भोली सिह ने नारदीगंज पंचायत, विपिन कुमार ने कोशला पंचायत भाग दो से सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन किया. इसके अलावा अन्य प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों पर नामांकन किया. मौके पर बीएओ अनूप कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान प्रखंड कार्यालय में चल रहे नामांकन की प्रक्रिया का निरीक्षण चुनाव प्रेक्षक ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें