21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब की बिक्री होने पर नपेंगे थानाध्यक्ष भी

नवादा (सदर) : प्रदेश भर में एक अप्रैल से देसी शराब व पांच अप्रैल से पूर्ण शराब बंदी किये जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानों को अवैध शराब के धंधों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने जारी अपने आदेश में […]

नवादा (सदर) : प्रदेश भर में एक अप्रैल से देसी शराब व पांच अप्रैल से पूर्ण शराब बंदी किये जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानों को अवैध शराब के धंधों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है.
पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने जारी अपने आदेश में कहा है कि जिस थाना क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे पकड़े जायेंगे, वहां के थानाध्यक्षों के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत ही कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा है कि देसी शराब के निर्माण बिक्री व उपभोग पर भी पूरी तरह से रोक लग दी गयी है. इसके बाद भी अवैध शराब के धंधे हुए तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने ताड़ी की बिक्री तथा दूसरे जगहों पर तस्करी किये जाने पर भी अंकुश लगाने का निर्देश दिया है.
पुलिस अधीक्षक के इस आदेश के बाद जिले के सभी थाने अवैध शराब के धंधे को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मंगलवार को सिरदला पुलिस ने छोटे वाहन में छिपा कर ले जाये जा रहे कई गैलन ताड़ी को जब्त कर नष्ट कर दिया है. पुलिस के इस अभियान से अवैध शराब के धंधे से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है. पुलिस अधीक्षक के इस आदेश के बाद जिले भर के सभी थानेदार अवैध शराब के धंधे को समाप्त करने के लिए रात दिन लगातार छापेमारी अभियान चला रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें