Advertisement
नालंदा सात विकेट से विजयी
नवादा (नगर) : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर जिला श्यामल सिन्हा अंडर16 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मैच में नालंदा ने जहानाबाद को सात विकेटों से पराजित किया. नालंदा के गेंदबाज अभिषेक के सामने जहानाबाद की टीम ने सरेंडर कर दिया. अभिषेक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम की कमर तोड़ दी. उन्होंने 16 […]
नवादा (नगर) : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर जिला श्यामल सिन्हा अंडर16 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मैच में नालंदा ने जहानाबाद को सात विकेटों से पराजित किया. नालंदा के गेंदबाज अभिषेक के सामने जहानाबाद की टीम ने सरेंडर कर दिया. अभिषेक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम की कमर तोड़ दी. उन्होंने 16 रन देकर पांच विकेट चटकाये.
नवादा कलस्टर के तीसरे मैच का आयोजन हरिश्चंद्र स्टेडियम के मैदान में किया गया. इसमें जहानाबाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पूरी टीम 23 ओवरों में 77 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. जहानाबाद की ओर से सर्वाधिक 31 रन राजू कुमार ने बनाये.
जबकि शिवराज ने 15 रनों का योगदान किया. जवाब में खेलने उतरी नालंदा की टीम अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया. 10 ओवर पांच गेंद में तीन विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. नालंदा की गेंदबाजी व बल्लेबाजी दोनों बेहतरीन रही. शानदार गेंदबाजी करने वाले अभिषेक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन केके रोहित ने विजेता को पुरस्कृत किया. राज्य स्तर के श्यामल सिन्हा अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी जिला को मिली है
नवादा कलस्टर में चार मैचों का आयोजन कराया जा रहा है.
पांच जिलों की टीम इसमें हिस्सा ले रही है. आयोजन को सफल बनाने में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी व खेलप्रेमी जी जान से जुटे हुए हैं. संयुक्त सचिव मनीष आनंद, कोच सुरेश यादव, सहायक सचिव मनीष गोविंद, राजेश कुमार, अजय कुमार, अरुण यादव, जयप्रकाश भारती आदि सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement