18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को आसानी से ऋण उपलब्ध कराएं

नवादा (कार्यालय) : जिले के छात्रों को सहजता के साथ शिक्षा ऋण उपलब्ध हो. इसके लिए सभी बैंक मई, जून में कैंप के आयोजन के लिए प्लान कर लें व कैंप के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करें. उक्त बातें जिलाधिकारी मनोज कुमार ने समाहरणालय सभागार में आयोजित डीएलसीसी (बैंकिंग) की बैठक में कही. उन्होंने कहा […]

नवादा (कार्यालय) : जिले के छात्रों को सहजता के साथ शिक्षा ऋण उपलब्ध हो. इसके लिए सभी बैंक मई, जून में कैंप के आयोजन के लिए प्लान कर लें व कैंप के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करें. उक्त बातें जिलाधिकारी मनोज कुमार ने समाहरणालय सभागार में आयोजित डीएलसीसी (बैंकिंग) की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि समाहरणालय में भी शिक्षा ऋण के लिए कैंप लगाया जाये.
बैंकवार सीडी रेसियो की उपलब्धियों की समीक्षा के क्रम में डीएम ने कहा कि बैंक अपने निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करें. प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत अनुशंसा के आलोक में बैंक ससमय ऋण स्वीकृत करें. बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ने बुनकर क्रेडिट कार्ड योजना में बैकों द्वारा सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.
डीएम ने मेसकौर व काशीचक में प्रमुख बैंकों की शाखा खोलने के लिए आरबीआइ से दिशा-निर्देश प्राप्त करने के लिए पत्र लिखने का भी निर्देश दिया. डीएम ने सभी बैंकों को विभिन्न पेंशन योजना के लाभुकों का खाता 15 अप्रैल तक खोलने के लिए निर्देश दिया.
ताकि एक अप्रैल से पेंशन योजना की राशि सीधे लाभुकों के खाते में जमा किया जा सके. उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग अंतर्गत कक्षा नौ व 10 के छात्रों को दी जानेवाली छात्रवृत्ति सरकार से सीधे उनके खाते में जमा की जायेगी. अत: ऐसे छात्रों का खाता प्राथमिकता के आधार पर खोलें. डीएम ने सभी बैंकों से अपील की कि एक अप्रैल से जिले में शराबबंदी लागू हो जायेगी जिसे प्रभावकारी बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है.
बैंक अपने शाखाओं व एटीएम में नशामुक्ति जागरूकता के संबंध में पोस्टर, पंपलेट व फ्लैक्स लगायें. इसके अतिरिक्त केसीसी, जीएलजी, स्वयं सहायता समूह, जीविका, पीडीआरएक्ट, पीएमजीडीवाइ आदि की भी समीक्षा कर डीएम द्वारा कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.
बैठक में उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान, लीड बैंक मैनेजर बी प्रधान, जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी बलबंत बहादुर पांडेय, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, डीपीएम जीविका, जिला गव्य विकास पदाधिकारी सहित सभी बैंकों के बैंक समन्वयक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें