पकरीबरावां : पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया जोरों पर है़ नामांकन के लिए एक ओर जहां विभिन्न पदों के उम्मीदवारों की संख्या बढ़ते जा रही है वहीं दूसरी ओर सर्मथकों को जुटाने का प्रयास में उम्मीदवारों के पसीने छूट रहे है़
कहीं-कहीं उम्मीदवार तो ऐसे है जो प्रस्तावक के अभाव में अब तक नामांकन नहीं करा पाये हैं. वैसे भी प्रस्तावक के लिए आवश्यक शर्तों को पूरा करना जरूरी है़ इधर, धेवधा पंचायत के एक मुखिया पदके उम्मीदवार ने अपने नामांकन के समय दिव्यांग प्रस्तावक का नाम दिया.
प्रस्तावक के दोनों पैर कटे हुए थे़ उम्मीदवार द्वारा प्रस्तावक का नाम देते ही वह प्रस्तावक कार्यालय परिसर में रेंग कर पहुंचा. धेवधा पंचायत के मुखिया पद के लिए नामांकन कराने वाले प्रत्याशी ताता मांझी थे, जबकि उनके प्रस्तावक के रूप में दिव्यांग बाजो मांझी आये थे.