Advertisement
होली में डीजे बजाने पर होगी प्राथमिकी
नवादा (सदर) : एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालने करने का निर्देश दिया है. एसपी ने चुनाव के पहले होली में डीजे बजानेवालों पर सख्ती बरतने को कहा है. बैगर अनुमित लिये डीजे बजानेवालों पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई होगी. रविवार को पुलिस अधीक्षक […]
नवादा (सदर) : एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालने करने का निर्देश दिया है. एसपी ने चुनाव के पहले होली में डीजे बजानेवालों पर सख्ती बरतने को कहा है. बैगर अनुमित लिये डीजे बजानेवालों पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई होगी.
रविवार को पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध संगोष्ठी आयोजित कर बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया है. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, कांडों का निष्पादन के साथ-साथ चुनाव आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने का भी निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है. पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने चुनाव से पूर्व रंगों का त्योहार होली के दौरान डीजे बजाने पर सख्ती करने का भी निर्देश दिया है. बगैर अनुमति के होली में डीजे बजानेवालों पर एफआइआर करने की बात कही है.
उन्होंने कहा है कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है. डीजे बजानेवाले का डीजे बगैर अनुमति के बजाने पर डीजे को जब्त कर लिया जायेगा. साथ ही उन्होंने यह निर्देश दिया है कि होली के दौरान कोई भी जनप्रतिनिधि या चुनाव में खड़े उम्मीदवार कोई कार्यक्रम आयोजित करते हैं या कार्यक्रम में भाग लेते हैं तो उन्हें पहले अनुमति लेनी होगी. बगैर अनुमति के ऐसा करना आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा. एसपी ने क्राइम मीटिंग में सभी थानों का कांड अनुसंधान की समीक्षा करते हुए कहा कि जल्द ही फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया जाये. कांडों का निष्पादन भी ससमय हो, ताकि अपराधियों को इसका लाभ नहीं मिल पाये.
उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में नगर थाना क्षेत्र में घटित अपराध की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती है. ऐसे में डकैती, चोरी, छिनतई, हत्या करनेवाले अपराधियों को विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार भी किया जायेगा. शोभिया पर हत्या व दुकानों को जलाने के मामले में नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार को निर्देश दिया कि जल्द ही दोनों कांडों के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाये. रजौली, सिरदला, कौआकोल, गोविंदपुर क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियों के खिलाफ भी अभियान तेज करने का निर्देश संबंधित थानाध्यक्षों को एसपी ने दिया है.
शराबबंदी के लिए अभियान तेज करने का निर्देश
क्राइम मीटिंग के दौरान भी एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को शराब के मामले में जिले को जीरो टॉलरेंस बनाने को लेकर इसके खिलाफ अभियान तेज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि सारे अवैध भट्ठियों को ध्वस्त किया जाये. एक अप्रैल से जिला मुख्यालय को छोड़ कर जिले के किसी भी क्षेत्रों में वैध-अवैध शराब दुकान नहीं होनी चाहिए.
जिन क्षेत्रों में शराब भट्ठी होगी या अवैध रूप से शराब बिक्री होगी वैसे थानाध्यक्षों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. झारखंड से सटे गोविंदपुर, कौआकोल, रजौली व सिरदला थानाध्यक्षों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गयी है कि बॉर्डर एरिया पार कर शराब की आवक जिले में न होने दिया जाये. क्राइम मीटिंग के दौरान सभी डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर व सारे थानाध्यक्ष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement