Advertisement
‘बालू उठाव में हो ठोस नीति निर्धारण’
आयोजन. बालू समस्या को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने की लोक सुनवाई लोगों ने कहा, विकास कार्य हो रहा बाधित जिलाधिकारी ने कहा, विधि-सम्मत बालू के उठाव को लेकर लिखा जायेगा नेशनल ग्रीन िट्रब्यूनल को नवादा (सदर) : जिले में विगत एक माह से बालू उठाव पर रोक लगने के बाद उत्पन्न समस्या के निराकरण […]
आयोजन. बालू समस्या को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने की लोक सुनवाई
लोगों ने कहा, विकास कार्य हो रहा बाधित
जिलाधिकारी ने कहा, विधि-सम्मत बालू के उठाव को लेकर लिखा जायेगा नेशनल ग्रीन िट्रब्यूनल को
नवादा (सदर) : जिले में विगत एक माह से बालू उठाव पर रोक लगने के बाद उत्पन्न समस्या के निराकरण को लेकर शनिवार को नगर भवन में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से लोक सुनवाई आयोजित की गयी. जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित लोक सुनवाई में नयी दिल्ली स्थित वरदान इनवायरोनेट से आये पुनीत लाल महतो, डॉ अशोक कुमार राठौर व बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पटना के सहायक अभियंता नंद कुमार जी व जूनियर पर्यावरण अभियंता संपूर्णानंद ठाकुर ने जिले में रेत बालू से होनेवाले पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए लोगों से सुझाव मांगे. जिले में प्रतिवर्ष 41.47 लाख टन बालू का उत्खनन किया जाता है.
इस लोक सुनवाई में आदर्श होम डेवलपर्स के राजीव कुमार सिन्हा ने पिछले एक माह से बालू के उठाव बंद होने पर बिल्डिंग निर्माण का काम बाधित होने की बात कही तथा अपने सुझाव में कहा कि बालू का नदी घाट से उठाव के बाद संबंधित स्थल तक पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में रखे बालू को ढ़क कर ले जाया जाये. साथ ही कहा कि नदी में बालू के उठाव के दौरान पानी भी ट्रैक्टर के ट्रॉली में आ जाता है, जो पूरे रास्ते सड़क व मार्ग को प्रदूषित करता है. ऐसे में बालू का एक जगह जमाव कर ट्रैक्टर के माध्यम से भेजने की व्यवस्था की जाये. आंती पंचायत के मुखिया जितेंद्र सिंह ने कहा कि बालू का उठाव बंद होने से इंदिरा आवास जैसे कई विकास कार्य ठप पड़े हैं.
वहीं हनुमान नगर के एक युवक ने कहा कि नाली निर्माण को लेकर 20 दिन पहले गड्ढे खोदे गये थे. बालू के अभाव में काम नहीं हो रहा है, जो लोगों के खतरे का सबब बना है.
सरपंच ब्रजेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बालू का उठाव के लिए नीति निर्धारण किया जाये, जिससे बालू का उठाव भी हो और पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं हो. इस मौके पर दिलीप कुमार पांडेय, रवि जायसवाल, अशोक कुमार सिन्हा, रवि कुमार, संजीव कुमार, श्रवण कुमार, अमित कुमार, शीतल प्रसाद, मनीष आनंद, अशोक कुमार, अरुण यादव, टमाटर मुखिया, तनीक सिंह, सुधीर प्रसाद, पुरुषोत्तम शर्मा, दाउद खान, उदय कुमार, विजय मुखिया, नागेश्वर कुशवाहा, वैजनाथ प्रसाद सहित अनेक लोगों लोक सुनवाई के दौरान अपनी-अपनी बातें रखी. इस दौरान जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि लोगों की बातों को सुनने के उपरांत विधि-सम्मत बालू के उठाव को लेकर नेशनल ग्रीन ट्यूब्नल को लिखा जायेगा. इस मौके पर सहायक खनन निदेशक मनोज कुमार मिश्रा भी मौजूद थे.
नवादा (सदर). बालू का पिछले एक माह से उठाव बंद रहने के कारण आमलोगों को विकास कार्यों में खास परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को नगर भवन में आयोजित लोक सुनवाई के दौरान लोगों ने अपनी-अपनी बातें रखीं. वहीं कुछ लोगों ने बालू उठाव पर रोक लगने से घरों का निर्माण ठप होने की बात कही.
बालू का उठाव बंद होने से मेरे घर में पिछले तीन माह से जारी काम एक माह से बंद है. आधे अधूरे मकान का निर्माण होने से हमलोगों को रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जल्द से जल्द समस्या का निबटारा किया जाना चाहिए.
श्रवण कुमार, तेली टोला, पार नवादा
बालू का उठाव बंद होने के बाद दूसरे जगहों से भी बालू मंगाना काफी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. मकान का निर्माण करने को लेकर बैंक से लोन भी लिया है. ऐसे में मकान निर्माण नहीं होने पर भी बैंक को ब्याज भरना पड़ रहा है. बालू का उठाव जनहित में जरूरी है.
रितेश कुमार झन्नू, नवीन नगर, नवादा
सरकार से विकास कार्यों के लिए सड़क पीसीसी के लिए टेंडर लिया हूं. परंतु टेंडर होने के साथ ही बालू का उठाव पर रोक लगने से विकास कार्य ठप हो गया है. मेरे दूसरे कई साइड भी बंद हो गये है. काम के अभाव में मजदूर पलायन कर गये हैं. बालू उठाव नहीं होने पर नियत समय पर कार्य पूरा नहीं हो पायेगा.
सिद्धु प्रसाद, मंगर बिगहा, नवादा
बालू का उठाव जनहित में जरूरी है. पिछले कई दिनों से हमारे घर के पास नाला निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे बालू के अभाव में नहीं बन पा रहे है. ऐसे में बालू की समस्या विकास कार्य को प्रभावित कर रही है. सरकार व नेशनल ग्रीन ट्यूब्नल को जनहित का ध्यान रखते हुए समस्या का समाधान करना चाहिए.
मोहम्मद एहतेशामुल हक, भदौनी, नवादा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement