25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं के केंद्रों पर रहेगी महिला दंडाधिकारियों व वीक्षकों की तैनाती

मैट्रिक परीक्षा. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए अधिकारी रहें तैयार : डीएम 11 मार्च से शुरू होनेवाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी सहित पूरा जिला प्रशासन तत्परता के साथ जुटा हुआ है. 45 हजार 57 परीक्षार्थियों के लिए 34 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी […]

मैट्रिक परीक्षा. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए अधिकारी रहें तैयार : डीएम
11 मार्च से शुरू होनेवाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी सहित पूरा जिला प्रशासन तत्परता के साथ जुटा हुआ है. 45 हजार 57 परीक्षार्थियों के लिए 34 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है. महिला सेंटरों पर महिला दंडाधिकारियों व अधिक से अधिक महिला वीक्षकों की तैनाती होगी. सेंटर पर तैनात होनेवाले पुलिस के जवानों को भी यह लिखित में देना होगा कि उनका कोई संबंधित सेंटर पर परीक्षा नहीं दे रहा है.
नवादा(नगर) : स्वच्छ, शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी मनोज कुमार व एसपी विकास बर्मन ने नगर भवन में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर कइ आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच कर जिला नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दें.
उन्होंने कहा कि छात्राओं के सेंटर पर न सिर्फ महिला दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, बल्कि यह भी ध्यान रखा गया है कि वहां अधिक से अधिक महिलाकर्मी वीक्षक की ही प्रतिनियुक्ति किया जा सके. डीएम ने कहा कि ड्यूटी ज्वाइन नहीं करनेवाले वीक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ऐसे वीक्षकों के खिलाफ अविलंब रिपोर्ट करेंगे ताकि उनके निलंबन का प्रस्ताव विभाग को भेजा जा सके.
दिव्यांगों के लिए रहेगा विशेष इंतजाम: डीएम मनोज कुमार ने कहा कि दिव्यांग परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अधिक समय प्रश्न पत्र को पढ़ने व समझने के लिए दिया गया है.
उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति नेत्रहीन व वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उनको लेखक रखने की अनुमति दी जायेगी. ऐसे परीक्षार्थियों को निर्धारित समय में 10 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की व्यवस्था के अनुसार सेंटरों पर विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी.
सीसीटीवी कैमरे से रखी जायेगी नजर : सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे इंटर परीक्षा की तरह लगाये जायेंगे. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी द्वारा भी परीक्षार्थियों पर निगाह रखी जायेगी. परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन किसी प्रकार की सुस्ती बरतने के मूड में नहीं है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सख्ती के साथ परीक्षा का संचालन किया जायेगा.
परीक्षार्थियों को मुख्य द्वार के पास ही बॉडी सर्च के बाद ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिलाया जायेगा. छात्राओं की जांच के लिए केंद्रों पर अलग से स्थान बनाने का आदेश दिया गया है. ताकि जांच के समय किसी भी छात्रा को संकोच महसूस न हो. डीएम ने कहा कि कैमरे में हुए रिकॉर्डिंग या अन्य किसी श्रोत से यह ज्ञात होता है कि जांच कार्य में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी या कर्मचारी अनुपस्थित पाये जाते हैं तो उन पर जवाबदेही तय करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.
कई अधिकारी रहे मौजूद : बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली शंभु शरण पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद, वरीय उप समाहर्त्ता मुकेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ एसके मंडल, माध्यमिक शिक्षा डीपीओ मिथिलेश कुमार सिन्हा, एमडीएम डीपीओ निर्मला कुमारी सहित सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व केंद्राधीक्षक आदि उपस्थित थे.
अफवाह फैलानेवालों पर रहेगी कड़ी निगाह
अफवाह फैलानेवाले शरारती तत्वों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है तथा जिला प्रशासन शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त व शैक्षणिक वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है.
जिले में कदाचारमुक्त परीक्षा का वातावरण बन चुका है तथा उसमें अभिभावकों व छात्रों का पुरजोर समर्थन भी मिल रहा है. गस्ती दल दंडाधिकारी व उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी को सुबह आठ बजे से ही निकलने का निर्देश दिया. एसपी विकास बर्मन ने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व सशस्त्र बल की तैनाती की जा रही है. वहीं केंद्रों पर प्रतिनियुक्त होमगार्ड व पुलिस को यह प्रमाण पत्र देना होगा कि इस सेंटर पर मेरा कोई सगा संबंधी नहीं है.
ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने पर जोर
परीक्षा के दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है. खास कर परीक्षा समाप्ति के उपरांत उत्पन्न ट्रैफिक जाम से निजात के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी.
ट्रैफिक व्यवस्था जिले में बड़ी समस्या है. 45 हजार परीक्षार्थियों के साथ ही उनके अभिभावकों की संख्या को देखते हुए एक लाख से अधिक लोगों का अतिरिक्त बोझ परीक्षा केंद्रों वाले शहरों पर बढ़ेगा. मैट्रिक की परीक्षा में पहली व दूसरी पाली में समान रूप से परीक्षार्थी रहते हैं. खासकर दोपहर में परीक्षा समाप्ति के समय केंद्र से निकलने वाले व पहुंचने वाले परीक्षार्थियों व अभिभावकों की भीड़ सबसे अधिक रहेगी. ऐसे समय में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालना चुनौती रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें