Advertisement
महिला के मोबाइल पर भेजी जा रही अश्लील तसवीर
नवादा (सदर) : तकनीकी युग के दौर में एंड्राइड मोबाइल भी महिलाओं के लिए जी का जंजाल बन गया है. फर्जी नाम से सीम लेकर महिलाओं व लड़कियों को तंग करनेवाला गिरोह इन दिनों सक्रिय है. ऐसे गिरोह से महिलाओं व लड़कियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को अकबरपुर थाना […]
नवादा (सदर) : तकनीकी युग के दौर में एंड्राइड मोबाइल भी महिलाओं के लिए जी का जंजाल बन गया है. फर्जी नाम से सीम लेकर महिलाओं व लड़कियों को तंग करनेवाला गिरोह इन दिनों सक्रिय है. ऐसे गिरोह से महिलाओं व लड़कियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को अकबरपुर थाना क्षेत्र के मस्तानगंज की एक महिला ने नगर थाने में एफआइआर दर्ज करा मोबाइल नंबर 9973936543 से अश्लील फोटो भेजने की शिकायत की है.
आवेदन पत्र में कहा है कि बुधवार की सुबह सात बज कर 20 मिनट पर अश्लील फोटो भेजा गया और धमकी दी गयी कि किसी को बताओगे तो एक महीना के अंदर जान से मार दिया जायेगा. घटना के बाद से पीड़ित महिला दहशत में है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर अश्लील फोटो भेजे जाने के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement