13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म कांड : राजबल्लभ के मकानों पर चिपकाये इश्तेहार

नवादा (सदर) : नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपित नवादा विधायक राजबल्लभ प्रसाद के पटना व नवादा स्थित कई मकानों पर मंगलवार को इश्तेहार चिपकाये गये. पुलिस द्वारा चिपकाये गये इश्तेहार में आरोपित विधायक को कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा गया है. यह कार्रवाई पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर […]

नवादा (सदर) : नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपित नवादा विधायक राजबल्लभ प्रसाद के पटना व नवादा स्थित कई मकानों पर मंगलवार को इश्तेहार चिपकाये गये. पुलिस द्वारा चिपकाये गये इश्तेहार में आरोपित विधायक को कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा गया है.

यह कार्रवाई पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर की है. नालंदा महिला थानाध्यक्ष मृदुला कुमारी के नेतृत्व व मुफस्सिल थाना प्रभारी राकेश रंजन की उपस्थिति में नालंदा पुलिस ने विधायक राजबल्लभ प्रसाद के पथरा स्थित पुश्तैनी मकान व पथरा इंग्लिश स्कूल के आवासीय कार्यालय के मुख्य द्वारों पर कोर्ट में हाजिर होने का इश्तेहार चिपकाया और विधायक के परिजनों को इश्तिहार की एक प्रति भी उपलब्ध करायी. गवाह के रूप में पुलिस ने दो स्थानीय लोगों से हस्ताक्षर भी करवाये. नालंदा महिला थानाध्यक्ष ने नवादा के सीओ जितेंद्र कुमार सिंह से विधायक की संपत्ति का ब्योरा दो दिनों में उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.
महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि विधायक के पटना स्थित आवास पर भी कोर्ट में हाजिर होने संबंधी इश्तिहार चिपकाये गये हैं. नालंदा की एक 15 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपित नवादा विधायक राजबल्लभ प्रसाद की मुश्किलें दिन बीतने के साथ बढ़ती ही जा रही हैं. राजद भी विधायक को निलंबित कर चुका है. गत 20 फरवरी को विधायक के जमानत संबंधी आवेदन भी कोर्ट खारिज कर चुका है. अब इश्तिहार चिपकाने के बावजूद कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर विधायक की संपत्ति भी कुर्क हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें