21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा शक्ति ने सीखा सेवाभाव

नवादा (नगर) : समाज के साथ जुड़ाव बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) अहम भूमिका निभाती है. विद्यार्थी जीवन में समाज को जानने समझने का मौका इस प्रकार के शिविरों में मिलता है. उक्त बातें एनएसएस के विशेष साप्ताहिक शिविर के समापन समारोह में कहा गया. कार्यक्रम में लोगों ने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र […]

नवादा (नगर) : समाज के साथ जुड़ाव बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) अहम भूमिका निभाती है. विद्यार्थी जीवन में समाज को जानने समझने का मौका इस प्रकार के शिविरों में मिलता है. उक्त बातें एनएसएस के विशेष साप्ताहिक शिविर के समापन समारोह में कहा गया.
कार्यक्रम में लोगों ने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति है. इन्हें सही रूप से बढ़ने का मौका मिलना चाहिए. मनुष्य व पशु में यही फर्क है कि मनुष्य दूसरों के लिए सोचता है, समाज के लिए सोचता है, जबकि पशु स्वयं के लिए चिंता करता है.
एनएसएस के विशेष साप्ताहिक शिविर में युवा सशक्तीकरण, एचआइवी एड्स, नशामुक्ति, सफाई, पर्यावरण रक्षा आदि के बारे में प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधि चलायी गयी. एनएसएस के कॉलेज समन्वयक डॉ ज्ञान प्रकाश रत्नेश ने कहा कि शिविर में पहले दिन युवा सशक्तीकरण विषय पर विद्यार्थियों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सक्रियतापूर्वक भाग लिया.
केएलएस कॉलेज के बीसीए भवन में आयोजित हो रहे समापन समारोह में सात दिनों तक चले इस शिविर के बारे में छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवों को बांटा. साप्ताहिक शिविर के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के निकट, गोवर्धन मंदिर के निकट महादलित बस्ती व जैन मंदिर के निकट बसे महादलित बस्तियों में नशामुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. कॉलेज के छात्र-छात्राएं एनएसएस के बैनर तले लोगों से नशा छोड़ने की अपील की. एचआइबी एड्स से बचाव के लिए कैंप के लोगों को जागरूक किया गया तथा सीडी फिल्म दिखाकर एचआइवी एड्स होने के कारण व उसके बचाव के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गयी.
कार्यक्रम के चौथे दिन कॉलेज कैंपस में सफाई अभियान चलाया गया, जहां शिविर में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं ने क्लास रूम व कैंपस की सफाई की. शिविर में पर्यावरण बचाव अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया. रंग-बिरंगे फूलों के साथ ही फलदार पौधे भी लगाये गये. गुरुवार को एनएसएस के विशेष साप्ताहिक शिविर के समापन समारोह की अध्यक्षता वरीय प्राध्यापक डॉ विनोद कुमार ने की.
कार्यक्रम में कॉलेज के वर्सर डॉ ललन प्रसाद, डॉ एसएन श्रीवास्तव, डॉ सुरेश शाह, डॉ उस्मान गनी, शिक्षकेतर संघ के नरेश चंद्र विद्यार्थी सहित कई कॉलेज के अधिकारियों ने शिविर में भाग ले रहे विद्यार्थियों को ढेर सारी जानकारियां दी. मौके पर विद्यार्थी नैंसी, तानवी प्रिया, जूली, रणवीर, पवन, सुरेंद्र, अमृत कुमार, पंकज कुमार आदि ने अपने अनुभवों को शेयर किया. कार्यक्रम के अंत में सहभोज का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें