19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा विद्यालय में बहाली के लिए परीक्षा 20 मार्च को

नवादा (नगर) : कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में रिक्त पदों पर बहाली के लिए शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. सोमवार को शिक्षा विभाग कार्यालय में हुई बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद के अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों […]

नवादा (नगर) : कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में रिक्त पदों पर बहाली के लिए शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. सोमवार को शिक्षा विभाग कार्यालय में हुई बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया.
जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद के अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावे स्थापना उप समाहर्ता मंजूषा चंद्रा व जिला परिवहन पदाधिकारी ब्रजेश कुमार भी डीएम प्रतिनिधि के रूप में शामिल रहे. बैठक में वार्डेन के 12 रिक्त पद, पूर्णकालिक शिक्षिका भाषा के 12 पद, पूर्णकालिक शिक्षिका विज्ञान के 12 पद, पूर्णकालिक शिक्षिका सामाजिक विज्ञान के 11 पद, लेखापाल के 10 पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन कराया जायेगा.
बैठक में 20 मार्च को बहाली के लिए लिखित परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया गया. परीक्षा के लिए गांधी इंटर स्कूल, राजकीय कन्या इंटर विद्यालय व कन्हाई इंटर स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. एक घंटे के इस परीक्षा में एक सौ अंकों के 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. लिखित रूप से यह परीक्षा आयोजित होगी.
बैठक में अन्य पदों जैसे रसोइये के 13 पद, सहायक रसोइये के 23 पद, रात्रिप्रहरी के 14 पद व आदेशपाल पद के 13 रिक्त पदों पर बहाली इंटरब्यू के आधार पर होगी. जानकारी हो कि कस्तूरबा विद्यालय में बहाली के लिए लगभग एक वर्ष पूर्व ही निबंधित डाक के माध्यम से आवेदन लिया गया था. बैठक में विभाग के स्थापना डीपीओ एसके मंडल, सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ चिंता कुमारी, कस्तूरबा विद्यालय संभाग के जिला समन्वयक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें