Advertisement
दुष्कर्म प्रकरण में बयानबाजी से कन्नी काट रहे कई नेता
दुष्कर्म मामले में नवादा विधायक का नाम आने पर सबने साधी चुप्पी नवादा (सदर) : हमेशा अखबार की सुर्खियों में स्थान पानेवाले कई नेताजी दुष्कर्म प्रकरण के मामले में बयानबाजी देने से कन्नी कटा रहे हैं. देश व विदेशों में होनेवाली किसी भी घटनाओं पर अखबार में जगह पाने के लिए बयान जारी करनेवाले नेता […]
दुष्कर्म मामले में नवादा विधायक का नाम आने पर सबने साधी चुप्पी
नवादा (सदर) : हमेशा अखबार की सुर्खियों में स्थान पानेवाले कई नेताजी दुष्कर्म प्रकरण के मामले में बयानबाजी देने से कन्नी कटा रहे हैं. देश व विदेशों में होनेवाली किसी भी घटनाओं पर अखबार में जगह पाने के लिए बयान जारी करनेवाले नेता व संगठन के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
महागंठबंधन के नेता हो या विपक्षी दल एनडीए के. किसी भी दल के नेता इस मामले में अपना नाम उजागर नहीं करना चाह रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बाद भाजपा नेता नवीन केशरी ने ही घटना की भर्त्सना करते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावे महागंठबंधन के सहयोगी दल जदयू व कांग्रेस की ओर से भी इस संबंध में कोई बयानबाजी नहीं की जा रही है.
हमेशा दलितों, अतिपिछड़ों महिलाओं के हक में आंदोलन करनेवाली भाकपा माले भी इस मामले में अब तक अपना कोई पत्ता नहीं खोली है. भाजपा, लोजपा, रालोसपा, हम के स्थानीय स्तर के नेता व विधायक ने भी किसी प्रकार का बयान जारी नहीं किया है.
घटना की हकीकत जांच के बाद ही भले ही सामने आये, परंतु इस मामले में अपना बयान जारी कर नवादा विधायक राजबल्लभ प्रसाद के नजर में आने से हरेक लोग परहेज कर रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष के अलावे अन्य कोई नेताओं ने भी विधायक के बचाव में अपना बयान अब तक जारी नहीं किया है. रिक्शा चालक संघ, मजदूर संघ, महिला संघ आदि संगठनों के प्रतिनिधि भी इस संबंध में न तो कई बयान जारी की है और न ही घटना की निंदा कर रहे हैं. विधायक के बचाव में भी कोई संगठन बयानबाजी नहीं कर रहे हैं.
विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने की मांग
नवादा सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के स्थानीय प्रतिनिधि बिट्टू शर्मा ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपित नवादा विधायक राजबल्लभ प्रसाद को विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने की मांग राज्यपाल व विधानसभा अध्यक्ष से की है. सोमवार को सांसद प्रतिनिधि बिट्टू शर्मा ने कहा है कि जनता के सेवक बन कर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करनेवाले विधायक को अपने पद पर बने रहने का औचित्य नहीं है.
जिस तरह से राजद ने उन्हें पार्टी से निलंबित किया है, उसी तरह से राज्यपाल व विधानसभा अध्यक्ष राजबल्लभ प्रसाद की विधानसभा की सदस्यता समाप्त कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजे. विधायक के इस करतूत से देश भर में नवादा का नाम शर्मसार हुआ है. नवादा की जनता के लिए यह काफी दुर्भाग्य की बात है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement