नवादा : अकबरपुर थाना क्षेत्र के नंदलाल बिगहा गांव में भूमि विवाद में गोतिया ने दूसरे गोतिया के घर घूस कर गोलीबारी कर पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार, नंद लाल बिगहा गांव निवासी किशोरी यादव व अशोक यादव के बच 20 वर्षो से खेत का झगड़ा चल रहा था.
इसको लेकर अशोक यादव अपने पुत्र व साथियों के साथ शाम में अचानक अपने गोतिया के घर में घूस कर गोलीबारी कर पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसमें किशोर यादव, पत्नी कमला देवी, लक्ष्मी देवी गोतनी, भतीजी सोनी देवी एवं पूनम देवी घायल हो गयी. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.