– विधिक जागरूकता शिविर में बाल अपराध, यौन उत्पीड़न से जुड़े कानूनों की दी गयी जानकारी
नवादा : कानून सब के लिए एक समान है. उक्त बातें व्यवहार न्यायालय के एडीजेएम बीके पांडेय ने विधिक जागरूकता शिविर में कही. शनिवार को फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल में हुए जागरूकता शिविर में बाल अपराध, यौन उत्पीड़न एक्ट 2012, उपभोक्ता अधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता आदि विषयों पर न्यायिक दंडाधिकारियों द्वारा जानकारियां दी गयी.
बीके पांडेय ने महिला सशक्तीकरण के संबंध में कहा कि लड़का-लड़की को समान अधिकार दिया गया है. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने से लेकर प्राचीन काल में वेद के ऋच्चओं की रचना करने तक में महिलाओं की प्रधानता है. उन्होंने कहा कि छेड़खानी, महिला उत्पीड़न जैसी घटनाओं की शिकायत महिला हेल्पलाइन में किया जा सकता है. महिला थाना भी अलग से बनाया गया है.
न्यायिक दंडाधिकारी संतोष कुमार ने उपभोक्ताओं के अधिकार व कानून की जानकारी दी. जागरूकता शिविर में स्कूल के विद्यार्थी निशु, प्रिया, राजू व चंदन ने सवाल किये. जिस पर दोनों पदाधिकारियों ने विस्तार से जानकारी दी. अध्यक्षता प्रो विजय कुमार ने की व मंच का संचालन निदेशक प्रो भीम राय ने किया. इस मौके पर आशुतोष कुमार, विकास कुमार, भोला प्रसाद, किरण देवी, नाजनीन आदि मौजूद थे.